ताऊडू में मार्किंग सेंटर बनाए जाने के लिए सलाह संगठन ने लिया बोर्ड चेयरमैन का धन्यवाद

बोर्ड चेयरमैन और सचिव से गत दिनों मीटिंग में उठी थी मांग।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | तावडू में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षणों की मार्किंग के लिए मार्किंग सेंटर स्थापित किए जाने पर सलाह संगठन की ओर से बोर्ड चेयरमैन पवन शर्मा का आभार व्यक्त किया है। सलाह संगठन के जिला संयोजक रमन रोहिल्ला ने कहा कि मार्किंग सेंटर की स्थापना से शिक्षकों को बड़ी सुविधा मिलेगी, जिससे मूल्यांकन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न होगी।
खंड प्रधान फिरोजपुर झिरका नाजिम आजाद ने इस निर्णय का स्वागत किया और इसे क्षेत्र के शिक्षकों के लिए एक राहत भरा कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में तेजी आएगी और छात्रों को निष्पक्ष और समय पर परिणाम प्राप्त होंगे। इससे पहले मार्किंग के लिए सभी प्राध्यापकों को नूंह आना जाना पड़ता था। मार्किंग सेंटर स्थापित होने के साथ ही, स्थानीय शिक्षकों को अपने ही क्षेत्र में मूल्यांकन कार्य करने का अवसर मिलेगा, जिससे उनके लिए कार्य आसान होगा और समय की भी बचत होगी।
सलाह संगठन की मेवात इकाई ने बोर्ड चेयरमैन पवन शर्मा के साथ साथ सलाह संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह निर्णय शिक्षकों और विभाग दोनों के हित में है और इससे क्षेत्र की शिक्षा प्रणाली को मजबूती मिलेगी। संगठन के पदाधिकारी पूर्व प्रधान जोगिंद्र सोनी, दीपक धारीवाल, सोनिया यादव, पिंकी यादव, प्रदीप संधू, मनीष कुमार, विजेंद्र, संदीप ग्रोवर, संदीप रोहिल्ला, अनित कुमार ने भी बोर्ड चेयरमैन और सचिव का आभार व्यक्त किया है।