29 मई से शुरू होगी कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया

0

एसीएस हायर एजूकेशन ने प्रदेश के सभी कॉलेज प्राचार्य को जारी किया पत्र
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| बोर्ड कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थयों की उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज की दाखिला प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस संदर्भ में राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हाणी के प्राचार्य डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि एसीएस हायर एजूकेशन की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी,एडिड तथा सेल्फ फाइनेंनस कॉलेज के प्राचार्य को पत्र जारी कर दिया गया है। शिक्षा-सत्र 2024-25 के लिए केंद्रीय ऑनलाईन लाईन यूजी दाखिला शेड्यूल जारी किया गया है। पत्र के मुताबिक 29 मई से 1 जून तक विद्यार्थी कॉलेज डिटेल आवेदन कर सकेगें। 3 जून से 25 जून तक विद्यार्थी पोर्टल पर ऑनलाईन दाखिला आवेदन कर सकेगें। 3 से 26 जून तक विद्यार्थी आवेदन की जांच कर गलती दुरूस्त कर सक सकेगें जो ओटीपी बेस होगा। 5 से 28 जून तक ऑनलाईन कागजात की वेरफिकेशन होगी। 2 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी जिसका अंतिम प्रकाशन 3 जुलाई को किया जायेगा। 4 से 8 जुलाई तक चयनित विद्यार्थी फीस अदा कर सकेगें। 9 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट आउट की जायेगी। जिसका अंतिम प्रकाशन 10 जुलाई को किया जायेगा। मेरट सूचि में चयनित विद्यार्थियों द्वारा 10 से 12 जुलाई तक फीस अदा की जा सकती है। 15 जुलाई को तीसरी मेरटि लिस्ट जारी की जाएगी। 16 जुलाई को दाखिले के लिए पुनः पोर्टल खोला जाएगा। 100 रूपये लेट फीस के साथ विद्यार्थी भौतिक परामर्श में हिस्सा ले सकेगें। भौतिक परामर्श के बाद फीस अदा करने से वंचित विद्यार्थी 24 से 31 जुलाई तक 100 रूपये लेट फीस तथा 100 रूपये प्रतिदिन फाईन के साथ फीस अदा कर सकेगें।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *