एटीएम से छेड़छाड़ कर रकम लूटने का आरोपी गिरफ्तार,महाराष्ट्र में की गई वारदात, नूंह पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया बादमाश।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराध में एक बड़ी सफलता हासिल की है। महाराष्ट्र में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रकम लूटने के मामले में वांछित आरोपी जकरिया जो नूंह जिले के बुखाराका निवासी है को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस से प्राप्त इनपुट और उनके सहयोग के आधार पर नूंह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जकरिया को धर दबोचा । गिरफ्तारी के बाद आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले जाया गया । इस दौरान एक आर्टिगा कार भी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल वारदात में किया गया था।
प्रैसवार्ता में फिरोजपुर झिरका के डीएसपी अजायब सिंह ने खुलासा किया कि महाराष्ट्र में एक एटीएम लूट की घटना को अंजाम देने वाला जाकिर लंबे समय से वांछित था। नूंह पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर समन्वय बनाए रखा और आरोपी को सफलतापूर्वक पकड़ा।
डीएसपी ने आगे बताया कि डीजीपी के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट के तहत जिले की पुलिस लगातार सक्रिय है। इस अभियान के अंतर्गत अन्य राज्यों में वारदात करने वाले अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में जाकिर की गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के साथ सहयोग जारी रहेगा और ऐसे सभी अपराधियों को जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
