नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद-पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना भूपानी की पुलिस टीम ने दुष्कर्म के आरोपी रोहित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिक लड़की के परिजनों के द्वारा 26 सितंबर को थाना भूपानी में एक शिकायती दी, जिसमें परिजनों के द्वारा बताया कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिक लड़की 25 सितंबर को घर से बिना बताए निकल गई थी। जिस पर थाना भुपानी में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले में कार्यवाही करते हुए थाना भुपानी की टीम ने नाबालिक लड़की को भूपानी मोड़ से आरोपी रोहित के साथ तलाश किया। नाबालिक लड़की ने अपने ब्यान में आरोपी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने बारे बतलाया, जिस पर मामले में पोक्सो एक्ट की धारा जोड़ी गई तथा आरोपी रोहित को गिरफ्तार किया, रोहित गांव भूपानी का रहने वाला है, जो पीड़िता के घर आता रहता था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।