402 ग्राम गांजा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद।अपराध शाखा टीम गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आरोपी को नेहरू कॉलोनी से काबू किया है। आरोपी से मौके पर 402 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना डबुआ में नशा तस्करी की धारों में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी साहिल वासी नेहरु कालोनी NIT फरीदाबाद का रहने वाला है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिल्ली में किसी अन्जान व्यक्ति से 450 ग्राम गंज ₹2500 में खरीद कर लाया था। जिसमें से आरोपी ने कुछ बेच दिया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।