लूट व धोखाधड़ी के मामलों में वांछित आरोपी अवैध हथियार सहित काबू
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/9225-khabar-nuh-1-1024x770.jpg)
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सीआईए तावड़ू की टीम ने लूट व धोखाधड़ी समेत करीब पांच मामलों में वांछित एक आरोपी को नूंह पहाड़ से अवैध हथियार सहित दबोचा है। जिसकी पहचान जैकम पुत्र कल्लू निवासी लेवडा थाना कामां जिला डीग राजस्थान के रुप में हुई है। नूंह सदर थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।
तावड़ू सीआईए प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान एक टीम नूँह तावडू रोड पर पहाड मे बन्द पडे धर्म कांटा के पास मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली कि अपराधिक किस्म का युवक जैकम निवासी लेवडा थाना कामां अवैध हथियार लेकर नूँह तावडू रोड पहाड में चोर चबूतरा के पास खडा हुआ है। सूचना के मुताबिक टीम ने मौके पर दबिश देकर एक युवक को दबोच लिया। जिसने पूछताछ में अपनी पहचान उपरोक्त जैकम के रुप में कराई। जिसकी तलाशी लेने पर एक तमंचा और कारतूस मिला। आरोपी जैकम नूंह सदर थाना, पुन्हाना, कामां और विद्याधर जयपुर थानों में दर्ज लूट व धोखाधड़ी के करीब 05 केसों में वांछित था।