कनीना के बाबा लाल गिरी की 49वीं स्मृति में 11 जनवरी को होगा मेले का आयोजन
कनीना । राजकीय महाविद्यालय कनीना के समीप आगामी 11 जनवरी को पौष मास की त्रयोदशी के दिन बाबा लाल गिरी महाराज की 49वीं स्मृति में आयोजित होने वाले मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस विषय को लेकर कमेटी सद्स्यों की बैठक हो चुकी है। मोहन सिंह ने बताया कि आगामी 11 जनवरी को आयोजित होने वाले इस मेले में खेलकूद प्रतियोगिता, रात्रि जागरण व भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। 10 जनवरी को रात्री जागरण होगा तथा 11 को भंडारे व खेलकूद का आयोजन होगा। वृधो की दौड, लडके एवं लडकियों की दौड तथा कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वली टीम को 61 हजार तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 31 हजार रूपये तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रूप्ये का नकद प्ररस्कार प्रदान किया जायेगा। जगमाल बोहरा ने बताया कि यहां पर प्रतिवर्ष धार्मिक मेले का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सतबीर सिंह, राकेश बोहरा, सुनील कुमार, निलेश गुप्ता, पंकज, प्रदीप, अंकुर सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।