खेडी के भोलागिरी आश्रम में रखे दानपात्र को चोरी करने का आरोपी काबू
सोमवार मध्य रात्री दिया था घटना को अंजाम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना। कनीना-दादरी मार्ग स्थित गांव खेडी तलवाना में बने बाबा भोलागिरी आश्रम में रखे शीशा बंद दानपात्र नकदी चोरी करने के एक आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है। जिसकी पहचान कृष्ण निवासी पोता, थाना कनीना के रूप में हुई है। इस बारे में बाबा भोलागिरी आश्रम कमेटी के सद्स्य कप्तान रामौतार सिंह ने कनीना सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें आश्रम प्रांगण में शीशे में जडित तीन महात्मा की मूर्ति के साथ रखे दानपात्र को 23 दिसंबर की मध्य रात्री नकदी चोरी कर ले गया। कमेटी सद्स्यों ने सीसीटीवी फुटेज पुिलस को दी जिस पर पुलिस ने आरोपी को पोता गांव से गिरफतार कर लिया। पुजिस ने चोर को एसडीजेएम कोर्ट में ेश किया जहां न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।