बागोत मेले में महिला के गले से चेन स्नेचिंग करने के आरोपी को धरा
-पुलिस चेन बरामदगी के लिए कडाई से कर रही पूछताछ
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव बागोत स्थित बाघेश्वर धाम मंदिर में बुधवार को आयोजित किए गए कांवड मेले में एक महिला से भले ही चेन स्नेचिंग की घटना घटित हुई लेकिन स्तर्कता के चलते आरोपी को पुलिस ने धर दबौचा। एसपी पूजा वशिष्ठ के निर्देश पर इस मेले में भारी भीड के चलते भारी संख्या में पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए थे। जो पूरी मुस्तैदी के साथ मेले पर नजर रख रहे थे। मेले में कनीना वासी महिला रेनु भी गई हुई थी। जलाभिषेक करने के लिए वह कतार में लगी हुई थी तो उनके पीछे चल रहे एक व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चेन चटका दी। महिला ने स्तर्कता दिखाते हुए आरोपी को सहयोगियों की मदद से काबू कर पुलिस कर्मचारियों के हवाले कर दिया। पुलिस कर्मचारी उसे पुलिस नियंत्रण कक्ष में ले गए। थाना इंचार्ज सज्जन वशिष्ठ ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। आरोपी से पूछताछ कर चेन बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। दूसरी ओर मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। कनीना के डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि इस मेले में श्रधालुओं की भीड की सुरक्षा के लिए पुलिस व प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए थे।