ऑनलाइन पपी बिक्री के नाम पर साइबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो मोबाइल व तीन फर्जी सिम बरामद
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिला पुलिस साइबर अपराधों पर लगाम कसने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में अपराध शाखा फिरोजपुर झिरका की टीम ने ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पालतू कुत्तों के बच्चे (पपी) बेचने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रहा था।
बुधवार को निरीक्षक सुभाष, प्रभारी अपराध शाखा फिरोजपुर झिरका के नेतृत्व में गठित टीम बड़कली चौक क्षेत्र में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि साबिर अली पुत्र मुबीन अहमद, निवासी गांव पूठली, थाना नगीना, जिला नूंह अपनी पहचान छुपाकर फर्जी सिम कार्ड और मोबाइल फोनों के जरिए ऑनलाइन पपी बेचने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जलालपुर रोड पर गांव मांडीखेड़ा के पास दबिश देकर आरोपी को शक के आधार पर काबू किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन, तीन फर्जी सिम कार्ड, फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट और फेसबुक पेज बरामद किए गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अलग–अलग नामों से फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर लोगों को सस्ते दामों में पपी बेचने का लालच देता था। जैसे ही लोग ऑनलाइन भुगतान करते, आरोपी उनसे संपर्क तोड़ देता था। मोबाइल नंबरों की साइबर पोर्टल पर जांच करने पर उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित कई राज्यों से संबंधित पीड़ितों की ऑनलाइन शिकायतें दर्ज पाई गईं, जिनमें हजारों रुपये की ठगी की पुष्टि हुई है।
पुलिस ने आरोपी से बरामद सभी मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य डिजिटल सामग्री को जब्त कर लिया है तथा उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
नूंह पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ऑनलाइन खरीद–फरोख्त करते समय विशेष सतर्कता बरतें, अनजान व्यक्तियों को अग्रिम भुगतान न करें और किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज।
