सेक्टर 7 में ज्वेलरी की दुकान पर हुई लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपी 09 मार्च तक पुलिस रिमांड पर

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | बता दें कि 07 जनवरी को सुबह करीब 10-30 बजे हुड्डा मार्किट सेक्टर 7 फरीदाबाद स्थित तरुण ज्वैलर्स की दुकान में नकाबपोशों द्वारा हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिस पर विनय वासी सेक्टर 7 फरीदाबाद की शिकायत पर थाना सेक्टर 8 में लूट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
अपराध शाखा सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बतलाया कि सेक्टर 7 में ज्वेलरी की दुकान पर हुई लूट के मामले में शामिल 6 आरोपी रिजवान (29) वासी गांव रसूलपुर नंगला जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, मोहम्मद अहमद (45) वासी गांव चुचैला कलां जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश, मुबीन उर्फ बबलू(35) वासी लक्ष्मी नगर गजरोला उत्तर प्रदेश, सौरभ वर्मा(29) वासी गांव चुचैला कलां जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश व इरशाद(25) वासी गांव रसूलपुर नंगला जिला बिजनौर हाल बाटला हाउस जामिया नगर दिल्ली व विकार अहमद (42) वासी गांव सहसपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल सीलमपुर दिल्ली को पूछताछ के लिए 09 मार्च तक पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी विकार अहमद को 03 मार्च को गिरफ्तार किया था। जो पुलिस रिमांड पर है। गिरफ्तार अन्य 5 आरोपियो को पुलिस रिमांड पर लिया है।