उपमंडल तावडू में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपमंडल तावडू में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह नई अनाज मंडी तावडू में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में फरीदाबाद नगर निगम की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि ने अधिकारियों के साथ शहीद उधम सिंह, शहीद देवेंद्र सिंह एवं शहीद भगत सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियां समारोह का विशेष आकर्षण रहीं।
मुख्य अतिथि प्रवीण बत्रा जोशी ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ, जिसके कारण सभी नागरिकों को समान न्याय, स्वतंत्रता और समानता का अधिकार प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम स्वतंत्र वातावरण में जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश ने शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कृषि और सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। राज्य सरकार द्वारा लागू की गई अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का देश के अन्य राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं। सैनिकों और अर्धसैनिक बलों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिनमें शहीदों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाना तथा अग्निवीरों को आरक्षण प्रदान करना शामिल है।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत-चिरायु योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री आवास योजना, कौशल रोजगार निगम, किसान कल्याण योजनाएं, बागवानी बीमा योजना, पराली प्रबंधन योजना सहित अनेक योजनाएं आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बना रही हैं। युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई हैं और खेलों में हरियाणा ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
समारोह में जितेंद्र गर्ग उपमंडल अधिकारी (ना.), तावडू, अभिमन्यु लोहान पुलिस उपाधीक्षक तावडू, रीटा ग्रोवर तहसीलदार तावडू, दयाराम नायब तहसीलदार, मोहित कुमार सचिव नगरपालिका, मनीष नगरपालिका अभियंता, प्रतीक खंड शिक्षा अधिकारी, नरेंद्र यादव सचिव मार्केट कमेटी, मीरा महिला एवं बाल विकास परियोजना, तपेश लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), आबिद हुसैन जन स्वास्थ्य विभाग, रतनलाल प्राचार्य आईटीआई झामुवास, श्याम सुंदर कृषि खंड अधिकारी, सुनीता सोनी चेयरमैन नगरपालिका तावडू, धर्मेंद्र भारद्वाज उप चेयरमैन नगरपालिका, मुकेश शर्मा बिस्सर जिला मंडल अध्यक्ष, शिवम गर्ग मंडल अध्यक्ष, मनीता गर्ग पूर्व चेयरमैन नगरपालिका, नगर के पार्षदगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं शहर के पत्रकार उपस्थित रहे।
