क्षुल्लक श्री 105 ऋजुभूषण जी महाराज का 49 वां अवतरण दिवस मनाया
अहिंसा के पथ पर चलकर ही सच्ची शांति संभव
युद्ध व हिंसा से जीवन में कभी सच्ची शांति प्राप्त नहीं होती
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह| क्षुल्लक श्री 105 ऋजुभूषण जी महाराज का 49 वां अवतरण दिवस श्री प्राचीन शिव मंदिर अस्थल नगीना के प्रांगण में पौधारोपण कर स्वच्छ,निर्मल,शुद्ध पर्यावरण संरक्षण दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया।सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की ऋजुभूषण महाराज का अवतरण दिवस स्वच्छ,निर्मल,शुद्ध पर्यावरण संरक्षण दिवस के रूप में मनाया।जनता को सामूहिक प्रयास कर पृथ्वी (धरा)को हराभरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर,उनका लालन पालन बच्चों की तरह करें ।जिससे की पर्यावरण स्वच्छ,निर्मल व शुद्ध हो सके।प्राणदायक वायु भी शुद्ध रूप से प्राप्त होगी। वर्षा भी अधिक होगी तो पैदावार भी अच्छी होगी, जिससे भूमिपुत्र के जीवन में खुशहाली आएगी, प्राणीमात्र भी खुशहाल होगा। पेयजल व सिंचाई के जल की समस्या का भी समाधान होगा ।स्वच्छ पर्यावरण होगा , तो अनेक बीमारियां व समस्याओं का स्वतः ही समाधान हो जाऐगा। रजत जैन ने बताया की अहिंसा के पथ पर चलकर ही व्यक्ति सच्ची शांति प्राप्त कर सकता है। युद्ध व हिंसा से जीवन में कभी भी सच्ची शांति प्राप्त नहीं होती है। इसलिए व्यक्ति को सदैव अहिंसा और सत्य का मार्ग अपनाना चाहिए। जिससे आत्म कल्याण का मार्ग सुगम होता है । रजत ने कहा कि साधु संत किसी एक समाज या एक व्यक्ति का नहीं होता है ।वे पूरे राष्ट्र व समाज का होता है ।साधु के लिए कोई व्यक्ति अपना या पराया नहीं होता। उनके लिए सभी समान होते हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को सभी समुदायों के साधु संतों का आदर सत्कार व मान सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर रोहित शर्मा, शुभ जैन, योगेश सैनी, पार्थ जैन,देव सोनी,लड्डू जैन, आदित्य गुप्ता आदि उपस्थित रहे।