केमला के हनुमान मंदिर में 3 जनवरी को आयोजित होगा 17वां भंडारा
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना उपमंडल के गांव कैमला स्थित हनुमान मंदिर में नव वर्ष-2026 के उपलक्ष में शनिवार दिनांक 3 जनवरी को 17वें विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। धर्मपाल नम्बरदार ने बताया कि भंडारे से पूर्व 2 जनवरी की रात्री को जागरण होगा जिसमें गायक कलाकार बजरंगबली के भजनों की प्रस्तुती देगें। उन्होंने बताया कि धनौंदा मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के प्रति ग्रामीणों की अगाध आस्था है। मन्नतें पूरी होने पर भक्तजनों द्वारा यहां पर समय-समय पर पूजा-अर्चना की जाती है। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी को सुबह 9 बजे हवन किया जाएगा जिसमें ग्रामीणों द्वारा आहुति डाली जाएगी। हवन के बाद साढ़े दस बजे भंडारा प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। समारोह की तैयारियां जारी हैं।
कनीना-धनौंदा रोड, केमला स्थित हनुमान मंदिर का दृष्य।
