कनीना के बिजली घर प्रांगण में 12 को आयोजित होगा 14वां विशाल भंडारा

-14 क्विंटल शूगर से लड्डू तैयार करने का कार्य शुरू
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना स्थित 132 केवी पावर ग्रिड सबस्टेशन में आगामी 12 अप्रैल को आयोजित होने वाली हनुमान जयंती समारोह की तैयारियां बिजली निगम कर्मचारियों द्वारा युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई हैं। मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई कर चकाचक किया गया है। बिजली निगम के जेई रामरतन शर्मा ने बताया कि जयंति के उपलक्ष में 14वें विशाल भंडारे का आयोजन होगा। जिसमें 14 क्विंटल शूगर के लड्डू, 14 क्विंटल आटे की पूडी व 14 क्विंटल सब्जि तैयार की जाएगी। प्रसाद बनाने का कार्य बुधवार सुबह से शुरू कर दिया गया है। बिजली निगम कर्मचारियों की ओर से हाल ही में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें धूमधाम से इस समारोह का आयोजन करने का फैसला किया गया था। बिजली निगम के जेई ने बताया कि 12 अप्रैल को सुबह हवन का आयोजन होगा उसके बाद भंडारा प्रारंभ होगा। जिसमें श्रधालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।