विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरोड़ा के 12वीं के विद्यार्थियों शानदार परीक्षा परिणाम लाकर अध्यापकों को दिया रिटर्न गिफ्ट

97% लाकर तन्वी ने किया स्कूल टॉप- दीपक यादव डायरेक्टर
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 13 मई को कक्षा12वीं के परिणाम घोषित किए गए जिसमें घरोड़ा स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर बाज़ी मारी । ह्यूमैनिटी वर्ग में कक्षा बारहवीं की तन्वी ने 96.8%, पलक ने 86% और करीना ने 85.2% अंक प्राप्त किये lकॉमर्स वर्ग में कक्षा बारहवीं की ज्योति ने 83.6%, वरुण ने 78.2% और निशु ने 73.8% अंक प्राप्त किये l
विज्ञान वर्ग में कक्षा बारहवीं के तन्मय ने 86.8%, विवेक ने 81.2% और ध्रुव कुमार ने 81% अंक प्राप्त किये l
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100% अंक प्राप्त करते हुए सफलता अर्जित की। तन्वी ने टाइपोग्राफी और कंप्यूटर एप्लीकेशन में 100 अंक हासिल कर विशेष उपलब्धि हासिल की इस अवसर पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने सभी छात्रों को उनके परिश्रम व सफलता से पूरे क्षेत्र में नाम रोशन करने पर सराहना की और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी l उन्होंने विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरोड़ा के शिक्षकों व शिक्षिकाओं को भी बधाई और शुभकामनाएं दी l
प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा मलिक ने भी इस परीक्षा परिणाम को विद्यार्थियों और शिक्षकों के परिश्रम का परिणाम बताया तथा सभी उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामनाएं दी।