टीजीटी भर्ती परिणाम  भाजपा की नीति व सोच को दर्शाता है – नरेंद्र पटेल

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | गत दिवस हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए टीजीटी भर्ती परीक्षा परिणाम से जहां सभी चयनित विद्यार्थियों व उनके परिवार में उत्सव उमंग है, वहीं भाजपा पार्टी भी इन भर्तियों को लेकर उत्साहित  है ।   परिणाम जारी होने से जहां 7471 अभ्यर्थियों के घर में खुशी का माहौल है वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं में भी एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है – यह कहते हुए जिला अध्यक्ष भाजपा नरेंद्र पटेल ने कहा कि यह परिणाम भाजपा की नीति व सोच को दर्शाता है । जहां विपक्ष आए दिन हरियाणा की जनता को भ्रमित करने में लगा हुआ है, नौजवानों के साथ खिलवाड़ करने में लगा हुआ है, उनको भड़काने में लगा हुआ है, वहीं भाजपा सरकार अपनी नीति -बिना खर्ची, बिना पर्ची रोजगार देने में निरंतर लगी हुई है।  इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार ने 7471 अभ्यर्थियों को टीजीटी नियुक्त किया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा  जारी किए गए परीक्षा परिणाम में जिन भी अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, उनसे किसी से किसी भी प्रकार की खर्ची पर्ची लिए बिना योग्यता के आधार पर सभी को नौकरी प्रदान की गई है । नरेंद्र पटेल के अनुसार भाजपा सरकार अभी और भी आगे बहुत भर्ती करेगी और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी । नरेंद्र पटेल ने कहा कि जहां इस नौकरी में बिना खर्ची पर्ची के अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, वहीं कांग्रेस के हुड्डा सरकार के समय में जो क्षेत्रवाद किया जाता था उसको भी चकनाचूर किया गया है। आज भाजपा चाहे विकास का मामला हो ,चाहे नौकरियों का मामला हो क्षेत्रवाद को दूर रखकर एक समान विकास के नजरिया से सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे पर काम करती है। यही वजह है कि सैकड़ो नौजवान मेवात से भी इस भर्ती में चयनित हुए हैं । उनके साथ प्रदेश सदस्य कार्यकारिणी बीजेपी हरियाणा एवं जिला नूह के वरिष्ठ नेता जाहिद हुसैन चेयरमैन ने इस मौके पर खुशी जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने कभी क्षेत्रवाद की बात नहीं की, उन्होंने मेवात को भी अन्य जिलों के समान विकास में बढ़ावा दिया। पूर्व के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल जी हों, चाहे वर्तमान में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी सभी का मेवात से विशेष लगाव है। कभी भी मेवात ने मुख्यमंत्री जी से कुछ मांगा हो मुख्यमंत्री जी ने कभी मेवात के लोगों से ना नहीं किया। जहां नौकरियों की बात आती है अब से पहले भी भाजपा सरकार में हुई भर्तियों से मेवात की झोली खाली नहीं रही । योग्यता के आधार पर ऐसे ऐसे घरों में नौकरियां दी गई जो स्वयं कभी नौकरी के बारे में नहीं सोच सकते थे ,क्योंकि इससे पहले कांग्रेस सरकार में खर्च और पर्ची का राज होता था ।मेवात में जिस परिवार की राजनीतिक पहुंच होती थी या पैसा खर्च करने का मादा होता था ,उनको ही नौकरियां मिल पाती थी । किंतु आज भाजपा सरकार ने इस परिपाटी को पूरी तरह खत्म कर दिया है ।आज गरीब हो या अमीर किसी के भी बच्चे को नौकरी मिल सकती है उसकी योग्यता के आधार पर । जाहिद हुसैन चेयरमैन  ने कहा इससे पहले हुई भर्तियों में भी मेवात से 27 जे ई बिना खर्ची पर्ची बिना ₹1 खर्च किए माननीय मनोहर लाल के कार्यकाल में नियुक्त हुए थे ।और आज इस परिणाम में साकरस गांव के एक ही परिवार से एक ही घर के तीन बच्चे चयनित हुए हैं यह एक बहुत बड़ी मिसाल है। मेवात के बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है ,योग्यताओं की कोई कमी नहीं है ,किंतु कांग्रेस की सरकार में उनकी योग्यता दम तोड़ देती थी क्योंकि उनके परिवार के पास नौकरी के लिए देने के लिए ना पैसा था ना राजनीतिक पहुंच । आज मेवात के लोग यह बात फक्र के साथ रहते हैं कि भाजपा सरकार में नौकरी सिर्फ योग्यता के आधार पर मिलती है।

 भाजपा जिला प्रभारी समय सिंह भाटी ने मान्य मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्व का इस जारी किए गए परिणामों के लिए धन्यवाद किया और सभी मेवात के नियुक्त हुए अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी और साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनाव के लिए अभी से जुट जाने के आह्वान किया।  समय सिंह भाटी ने कहा की जनता स्वयं देख रही है कि भाजपा सरकार विकास की सोच रखने वाली सरकार है, भाजपा सरकार बिना खर्ची पर्ची के नौकरी देने वाली सरकार है ,भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास करने वाली सरकार है ,भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है, भाजपा सरकार किसानों की सरकार है, भाजपा सरकार साधारण व्यक्ति की सरकार है ,भाजपा सरकार योग्य व्यक्ति को आगे लाने वाली सरकार है। समय सिंह भाटी ने कहा कि विपक्ष के पास आज के समय में कोई मुद्दा नहीं है, उनके पास आज एक ही काम रह गया है की तथ्यहीन बात करके लोगों को भड़काया जाए ताकि चुनाव में उन्हें इसका फायदा मिल जाए।  मेवात की जनता को धर्म जाति के नाम पर डरा कर, लडाकर उनके वोटो को हड़पना चाहती है, किंतु उन नेताओं के जान लेना चाहिए की मेवात की प्रतिभावान जनता प्रतिभावान युवा अब जागरुक हो चुका है, अपना  भला बुरा अच्छे से सोचने समझने की ताकत रखता है । इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा मेवात में भी कमल का फूल खिलाएगी और हरियाणा में तीसरी बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी । इस मौके पर जिला महामंत्री शिवकुमार आर्य, श्रीपाल शर्मा , रमेश मानवास ,वीरपाल कालियाका, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी गौरव जैन ,नवीन यादव मंडल अध्यक्ष हेमराज शर्मा सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *