बंदर पकड़ने के लिए खुले टेंडर, तीन फर्मों के आए आनलाईन आवेदन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना नगरपालिका क्षेत्र से 400 बंदरों को पकडने के लिए टेंडर खोल दिए गए गए हैं जिनमें तीन फर्मों के आवेदन आए हैं। नगरपालिका के एमई दिनेश कुमार ने बताया कि टेंडर में लगाए गए कागजात की जांच करने के बाद शीघ्र ही वर्क आर्डर जारी किए जाएगें। नगरपालिका की चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा व सचिव कपिल कुमार ने बताया कि नगर वासियों की ओर से बंदर काटने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए नपा प्रशासन की ओर से ऑनलाइन टेंडर कॉल किए गए थे। बता दें कि हिंसक हुए बंदर बच्चे एवं महिलाओं को निशाना बना चुके हैं। बंदर पकडे जाने के बाद नगरवासियों को बंदरों के आतंक से मुक्ति मिलने की संभावना है।