बंदर पकड़े जाने के लिए आज खुलेंगे टेंडर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना नगरपालिका क्षेत्र में झुंड बनाकर उत्पात मचाने वाले 400 बंदरों को पकड़ने के लिए आज बृहस्पतिवार, 16 अक्टूबर को टेंडर खोले जाएगें। इस बारे में नगरपालिका की चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा व सचिव कपिल कुमार ने बताया कि इस बारे में नपा प्रशासन की ओर से ऑनलाइन टेंडर कॉल किए गए हैं। जिनके खुलने के बाद कार्य आदेश जारी किए जाएगें। बता दें कि हिंसक हुए ंबंदर बच्चे एवं महिलाओं को निशाना बना चुके हैं। आमजन की ओर से बंदरों को पकड़ने के लिए नपा कार्यालय में लगातार शिकायतें दी जा रही थी। बंदर पकडे जाने के बाद नगरवासियों को बंदरों के आतंक से मुक्ति मिलेगी।