दसवीं में जिला में टॉप करने वाली 10 बेटियों को मिलेगा इसरो भ्रमण का अवसर – उपायुक्त अखिल पिलानी

0

– एमडीए के माध्यम से कराया जाएगा शैक्षणिक भ्रमण
– 90 प्रतिशत से अधिक अंक और जिला में शीर्ष 10 स्थान अनिवार्य
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | मेवात विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि जिला नूंह की मेधावी छात्राओं को विज्ञान एवं अंतरिक्ष के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक विशेष पहल की जा रही है। इसके अंतर्गत जिला में कक्षा 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि यह भ्रमण मेवात विकास अभिकरण (एमडीए) के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। योजना के अनुसार जिला स्तर पर कक्षा 10वीं में जिला में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को इसरो ले जाया जाएगा। इसके लिए छात्राओं का परीक्षा परिणाम में कम से कम 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होना अनिवार्य होगा। अखिल पिलानी ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से छात्राओं को देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्थानों की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझने का अवसर मिलेगा। इससे उनमें विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के प्रति रुचि बढ़ेगी तथा वे भविष्य में उच्च लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित होंगी। 

 उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य बेटियों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना है। इसरो जैसे संस्थान का भ्रमण छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें वैज्ञानिक सोच विकसित करने में भी सहायक सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *