अगले सप्ताह बढेगा तापमान, हीट वेव से बचाव के लिए बरतनी होगी सावधानी

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | लगातर बढते जा रहे तापमान को लेकर मौसम विभाग गर्मी की तपन से आगाह कर रहा है। जिसके चलते जिला प्रशासन की ओर से भीषण गर्मी से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 27 अप्रैल तक तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी। जबकि 27 से 30 अप्रैल तक हीटवेव का प्रकोप चर्म पर रहेगा। मौसम विभाग के नोडल अधिकारी डाॅ चन्द्रमोहन ने बताया कि डब्ल्यूडी तैयार होने के कारण मई के प्रथम सप्ताह में हीटवेव से छुटकारा मिलने की प्रबल संम्भावाना रहेगी। पूरे सप्ताह तेज हवाएं चलने तथा बारिश अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की सम्भावना बनी रहेगी। इस कारण मई माह के प्रथम सप्ताह तेज गर्मी से राहत की उम्मीद है। दूसरी ओर माना जा रहा है कि गर्मी अधिक होने के कारण खेजडी पर सांगर व जाल के पेडों पर पील का फल लगने की पूरी संभावना है।