प्री-मॉनसून की बारिश से तापमान में आई छह डिग्री सेल्सियस की कमी

0

Oplus_0

City24news@सुनील दीक्षित

कनीना | बृहस्पतिवार को सुबह के समय कनीना क्षेत्र में हुई प्री-मॉनसून की हल्की बारिश के कारण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। तापमान 45 डिग्री से घटकर 39 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। 6 डिग्री सेल्सियस की कमी आने पर गर्मी से राहत महसूस की गई। बारिश को लेकर किसान खेतों का रुख करने लगे हैं। अच्छी बारिश होते ही उनकी ओर से बाजरा,गवार,मंूग फसल की बिजाई की जायेगी। ईधर हलकी बारिश का पानी कनीना-महेंद्रगढ सडक पर जमा हो गया। जिसके खंडित होने की संभावना बनने लगी है। इस सडक को पिछले वर्ष बनाया गया था। उपमंडल व नगरपलिका प्रशासन की ओर से बारिश के पानी की उचित निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण सडक पर पानी जमा हो रहा है जो वाहन चालकों के लिए भी परेशानी पैदा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *