बेटियों के नाम तीज: तावड़ू में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया उत्सव
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत तावड़ू खंड के गांव पढेनी में “बेटियों के नाम तीज” कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मीरा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ झूला झूलकर, मेहंदी लगाकर एवं मिठाइयां बांटकर तीज का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया।
इस अवसर पर तावड़ू नगरपालिका की पूर्व चेयरपर्सन मनीता गर्ग, आंगनवाड़ी वर्कर्स एसोसिएशन की ज़िला प्रधान रीटा, सुपरवाइजर, सीमपी, जिला मिशन संयोजक विकल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रवीना में सर्कल की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण महिलाओं के साथ उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी मीरा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बच्चियों को प्रोत्साहित करते हुए उपस्थित महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर को महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में मनाते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं समर्थ बनाने का संदेश दिया गया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन को और भी खास बना दिया।