खुशियां और भाईचारे का प्रतीक है तीज का त्यौहार : कृष्णपाल गुर्जर

0

संस्कारों से जुड़ी हुई है भारतीय जनता पार्टी: मनोज तिवारी
तीज महोत्सव कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर के भजनों ने बांधी समां

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। बीजेपी पार्टी द्वारा सेक्टर-12 स्थित परेड ग्राउंड में भव्य तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के साथ की गई। उसके उपरांत भोजपुरी और भारतीय संगीत कलाकार मैथिली ठाकुर ने झूला झूले राधा, रिमझिम बरसे बरखा, श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में रामा-रामा रटते-रटते बीती रै उमरिया भोले शंकर गोरा जैसी जोड़ी बन जाये, काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है जैसे सुंदर-सुंदर भजन गाकर उपस्थितजनों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजक भाजपा नेता अजय गौड़ ने मुख्यातिथि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, सांसद मनोज तिवारी एवं गायिका मैथिली ठाकुर का शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सभी को तीज महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि यह त्यौहार सभी के जीवन में खुशियां लेकर आता है और इसे अपने सगे संबंधियों के साथ मनाया जाता है।

वहीं उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जो संस्कारों से जुड़ी हुई है, कोई भी पार्टी तीज पर कार्यक्रम आयोजित नहीं करती, लेकिन भाजपा नेता अजय गौड़ ने यह सुंदर कार्यक्रम आयोजित करके साबित कर दिया कि संस्कारों का पालन कैसे किया जाता है।

इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, निवर्तमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, सुमन बाला, भाजपा जिला सचिव गोल्डी अरोड़ा, मूलचंद मित्तल, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष शोभित अरोड़ा, पंकज पूजन रामपाल, डा. आर.एन. सिंह, सोहनपाल छोकर, मुकेश अग्रवाल, प्रवीण चंदीला, सचिन शर्मा, देबू भारद्वाज, पंकज सिंगला, वजीर सिंह डागर, अनिल प्रताप सिंह, विनोद गुप्ता, सुभाष आहुजा, धर्म राव सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed