तावडू के अध्यापकों ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

-हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ तावडू ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय खोरी खुर्द के अध्यापक विजयपाल सिंह की आत्महत्या की निष्पक्ष जांच व दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने बैठकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ तावडू ने अध्यापक जयपाल सिंह आत्महत्या मामले को लेकर एसडीएम कार्यालय तावडू के बाहर सड़क पर बैठकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया। अध्यापक जयपाल आत्महत्या मामले की जांच में देरी और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर अध्यापकों में भारी रोष देखने को मिला। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ तावडू के द्वारा मांग की गई की घटना को एक सप्ताह हो चुका है लेकिन शिक्षा विभाग व पुलिस विभाग के द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अध्यापक जयपाल के द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट व वायरल व्हाट्सएप चैट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध जो कार्रवाई की जानी थी वह कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। वही पिछले 2 वर्षों से मानसिक परेशानी झेलते हुए विभाग द्वारा ढुलमुल रवैया अपनाने के कारण व न्याय ने मिलने पर अध्यापक के द्वारा आत्महत्या की गई थी । लेकिन निष्पक्ष जांच नहीं होने की वजह से आज हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ तावडू ने अपने अध्यापक साथी को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठ कर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया।
वही हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान अरशद व पूर्व प्रधान फूल कुमार ने बताया कि स्कूल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। जयपाल ने स्कूल स्टॉफ के अनेक सदस्यों पर ग्रांट व मिड-डे-मिल में हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों व एडीसी नूहं को दी थी। लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि जयपाल के साथ मारपीट की गई और धमकी दी गई। उन्होंने कहा कि स्टॉफ की प्रताडऩा से तंग आकर जयपाल ने स्कूल में ही आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने 8 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें आरोपियों के भ्रष्टाचार को उजागर किया है।