आईआईटी गांधीनगर से प्रशिक्षित नूह के सरकारी स्कूलों के शिक्षक नए तरीके से पढ़ाएंगे मैथ एवम सांइस
नूंह से 5 अध्यापक एवं डीएसएस ने किया हिस्सा।
नूंह| जिले से सरकारी स्कूलों के पांच अध्यापकों को साइंस व मैथ के नए-नए टिप्स सिखाने के लिए आईआईटी गांधी नगर के प्रशिक्षण शिविर में शिक्षा विभाग की ओर से भेजा गया था जो आज नूंह पहुंच चुके है। जिन्होंने आईआईटी गांधीनगर में एक्सपर्ट के माध्यम से स्पेशल ट्रेनिंग ली है। इसमें इन शिक्षकों ने नए-नए व आधुनिक साइंस व मैथ के टिप्स सीखे है जो अब जिले के बाकी शिक्षको को प्रशिक्षित करेंगे ताकि आने वाले में समय में बच्चों को शिक्षक मजे मजे में गणित एवम विज्ञान को रुचिकर तरीके से पढ़ा सकें। दर असल, राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुडग़ांव (एससीईआरटी) की ओर से प्रशिक्षण शिविर के लिए प्रदेश के करीब 100 अध्यापकों का चयन किया गया है। जिनमें नंूह जिले के भी 05 अध्यापक एवम डीएसएस को शामिल किया था। ट्रेनिंग से प्रशिक्षण लेकर आए जिला विज्ञान विशेषज्ञ रामकिशन आर्य ने बताया की आईआईटी में क्रिएटिव लर्निंग सेंटर बनाया गया है। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि किस प्रकार से नई तकनीक का इस्तेमाल करके विद्यार्थियों के दोनों विषयों में रुचि को बढ़ाया जा सकता है। प्रशिक्षण ले चुके पांचों शिक्षक जिले के अन्य अध्यापकों को ट्रेनिंग देंगे। इसके अलावा बताया की कि पांच शिक्षको में गणित और विज्ञान के शिक्षको को शामिल किया था जिसमें पाठखोरी स्कूल से पीजीटी बायोलॉजी डॉ पवन यादव, हसनपुर तावडू से पीजीटी बायोलॉजी किरण यादव, मॉडल संस्कृति स्कूल तावडू से ही पीजीटी गणित रामकांत एवम राजेश, आटा बरोटा स्कूल से पीजीटी फिजिक्स हरदीप को चयन करके भेजा गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन एससीईआरटी निदेशक सुनील बजाज ने सभी शिक्षको को मोटिवेट किया और कहा की लिए गए ज्ञान और प्रयोगों को आप सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों तक पहुंचा कर इनका लाभ पहुंचाना है।