शिक्षक केवल ज्ञान के दाता नहीं, समाज के मार्गदर्शक भी होते हैं: गौरव गौतम

- शिक्षक दिवस पर हरियाणा मंत्री गौरव गौतम ने 50 से अधिक शिक्षकों को ‘शिक्षा रत्न सम्मान’ से नवाजा
- खेल मंत्री गौरम गौतम ने शिक्षा रतन पुरस्कार 2025 के वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की
City24news/संजय शर्मा - फरीदाबाद, | हरियाणा के खेल, युवा एवं कानून राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि शिक्षकों ने एक हाथ से देश और फरीदाबाद का भविष्य गढ़ने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। शिक्षक दिवस के अवसर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 50 से अधिक शिक्षकों को ‘शिक्षा रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया, जिसमें हरियाणा के खेल, युवा एवं कानून राज्यमंत्री गौरव गौतम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर प्रवीण जोशी, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री संजय कासवा ने भी उपस्थिति रहे।
खेल मंत्री ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले व्यक्ति नहीं होते, बल्कि वे समाज और छात्रों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक भी करते हैं। शिक्षक समाज में अनुशासन, जिम्मेदारी और नैतिक मूल्यों को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उनके मार्गदर्शन से ही विद्यार्थियों में देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और सामाजिक चेतना का विकास होता है।
श्री गौतम ने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उनका यह योगदान न केवल वर्तमान पीढ़ी बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने जिला प्रशासन के सहयोग और शिक्षकों के समर्पण की सराहना की और कहा कि प्रशासन हमेशा उनके प्रयासों का समर्थन करता रहेगा। इस अवसर पर 50 से अधिक शिक्षकों को शिक्षा रतन पुरस्कार 2025 के सम्मान से नवाजा गया। ये सभी शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, समाजसेवा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं।