श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम पर शिक्षकों तथा अभिभावकों ने जताई संतुष्टि

0

City24news@सुनील दीक्षित 

कनीना | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जारी किए गए 12वीं कक्षा के परिणाम में एसडीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छिथरोली के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया है। विद्यालय के निदेशक अजमेर सिंह दांगी ने बताया कि विद्यार्थियों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने बताया कि छात्रा अंकिता और मुस्कान ने 447 अंक प्राप्त करके सामूहिक रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है इसी प्रकार मोहित ने 439 अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा तमन्ना ने 404 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 24 विद्यार्थियों में से 12 विद्यार्थियों ने मेरिट तथा 12 ने प्रथम श्रेणी प्रापत की है। प्रधानाचार्य रेखा दांगी ने परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों के शानदार परीक्षा परिणाम पर खुशी जताते हुए अभिभावकों सहित शिक्षकों व विद्यार्थियों की मेहनत को सलाम किया है। उन्होंने बताया कि इन छात्रों ने यह मुकाम मेहनत करके हासिल किया है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सतपाल यादव,एचओडी प्रवीण कुमार,मंजू ,परमजीत रमेश कौशिक, रवि , बबली मंजू,मनीषा,मीना,अर्चना,स्नेहलता उपस्थित थे।
दसरी ओर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेडी तलवाना के विद्यार्थियों ने भी परीक्षा परिणाम में अव्वल स्थान हासिल किया है। विद्यालय के प्राचार्य दीीपक लाटा ने बताया कि उनके विद्यालय के 51 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से विज्ञान संकाय में रेनु ने 399 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। संजना ने 393 तथा वंशिका ने 388 अंक प्राप्त कर द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में 469 अंक लेकर अर्पणा ने प्रथम,429 अंक लेकर अंजली ने दूसरा तथा 420 अंक प्राप्त कर अलीशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 7 विद्यार्थी मेरिट में रहे वहीं 6 ने 75 फीसदी अंक प्राप्त किए। 33 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। शिक्षकों तथा अभिभावकों ने परीक्षा परिणाम पर संतुष्टि जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed