एसडी विद्यालय ककराला में अध्यापक-अभिभावक बैठक का आयोजन

-विद्यार्थियों की पढाई सम्बंधी समस्याओं के निदान पर हुआ विचार-विमर्श
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सोमवार को एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में अध्यापक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 1105 अभिभावकों ने हिस्सा लिया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी एवं अध्यापक-अभिभावक बैठक के महत्व को समझने का परिचय दिया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन व विषयनुगत अध्यापकों के साथ पढाई सम्बंधी समस्याओं के समाधान, शैक्षिक उपलब्धियों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों व पर विचार-विमर्श किया। अभिभावकों ने अपने बच्चों की दिनचर्या उनके व्यवहार समय सारिणी, रुचि आदि से संबंधित पहलुओं से प्रबंधन व संबंधित अध्यापकों से परिचित करवाया और उनकी प्रगति रिपोर्ट लेने में रुचि दिखाई। विद्यालय चेयरमैन जगदेव यादव ने अध्यापक-अभिभावक बैठक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह जागरूक अभिभावकों के लिए अध्यापकों से समय-समय विचार विमर्श करने तथा बच्चों के भविष्य एवं कैरियर के लिए सही मार्ग का चुनाव व सहयोग का आधार है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार तीन .भुजाए एक साथ मिलकर त्रिभुज का आकार बनाती है उसी प्रकार अभिभावक के सहयोग से बच्चे बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है। अभिभावक व शिक्षक विद्यार्थियों के हितों को श्रेष्ठ स्थान दिलाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि यह बैठक शैक्षिक जानकारी के साथ-साथ सम्पूर्ण व्यवहार, सामर्थ्य से संबंधित बातों के आदान-प्रदान के लिए आयोजित की जाती है। अध्यापक एवं अभिभावकों का आपसी विचार-विमर्श छात्र के जीवन को नई दिशा प्रदान करने में सकारात्मक भूमिका अदा करता है। बच्चे के शैक्षणिक विकास में विद्यालय के साथ-साथ अभिभावक की भी अहम् भूमिका होती है। उन्होंने सभी अभिभावकों का आभार जताकर बैठक का समापन किया। इस मौके पर सीइओ आरएस यादव, प्राचार्य ओमप्रकाश, सुरेंद्र सिंह, राजबीर सिंह, यशपाल सिंह, संजय कुमार उपस्थित थे।
कनीना-एसडी विद्यालय ककराला में आयोजित पीटीएम बैठक में हिस्सा लेते शिक्षक व अभिभावक।