एसडी विद्यालय ककराला में हुआ अध्यापक-अभिभावक बैठक व ‘‘मदर्स-डे’’समारोह का आयोजन

Oplus_131072
-विद्यार्थियों की पढाई सम्बंधी समस्याओं के निदान पर किया फोकस
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ककराला में रविवार को अध्यापक-अभिभावक बैठक एवं मदर्स-डे का आयोजन किया गया। इस समारोह में 1032 अभिभावकों ने हिस्सा लिया। जिन्होंने विद्यार्थियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी एवं अध्यापक-अभिभावक बैठक के महत्व को समझने का परिचय दिया। ‘‘मदर्स डे’’ समारोह में नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने मदर्स को लेकर सुंदर गीत प्रस्तुत किये। विद्यार्थियों ने मातृशक्ति का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। माताओं ने भी भाषण, नृत्य, गायन, खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया। प्राथमिक शिक्षा विभाग की कोआॅर्डिनेटर स्नेहा यादव एवं प्रियंका यादव ने अपने वार्षिक पाठ्यक्रम एवं परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी दी।
चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर खेल एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाई करवायी जाती है। विद्यालय प्रबंधन ने पीटीएम के माध्यम से विद्यार्थियों की अध्ययन संबंधी समस्याओं के समाधान, शैक्षिक उपलब्धियों के बारे में अभिभावकों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि बैठक जागरुक अभिभावकों के लिए अध्यापकों से समय-समय पर विचार विमर्श करने व बच्चों के लिए सही मार्ग का चुनाव व सहयोग का आधार है। अभिभावक एवं शिक्षक मिलकर विद्यार्थियों की पढाई सम्बंाी बुनियाद को मजबूती प्रदान करते हैं। उनके सहयोग से बच्चे बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है। इस मौके पर शिक्षक-अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।