तावड़ू के लोकेश नासा जाने के लिए बने टीम काईजेल का हिस्सा
विज्ञान प्रतियोगिता के माध्यम से एम3एम फाउंडेशन ने किया लोकेश कुमार का चयन
city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | एम3एम फाउंडेशन द्वारा 18 से 20 अप्रैल 2024 तक आयोजित होने वाले नासा के ह्यूमन एक्स्प्लोरेशन रोवर चैलेंज 2024 के अनचार्टेड टेरीटरीज में वाईएमआरडी की टीम काईजेल का स्पोर्ट कर रही है। टीम काईजेल के स्पोर्ट के साथ, एम3एम फाउंडेशन भारत के चयनित जिले पानीपत, फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम व नूंह में जिला प्रशासन के सहयोग से कुल छह छात्र-छात्राओं का चयन विज्ञान प्रदर्शनियों के आयोजन के माध्यम से किया गया। चयनित बच्चे टीम काईजेल का हिस्सा बन चुके है और अब वे नासा के ह्यूमन एक्स्प्लोरेशन रोवर चैलेंज 2024 के लिए जाएंगे। यह उन्हें एक अद्वितीय अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन का अवसर प्रदान करेगा। इस मुहिम को पूरा करते हुये एम3एम फाउंडेशन ने जिला नूंह से लोकेश कुमार, गुरुग्राम-बादशाहपुर से पल्लवी, रोहित पाल, पानीपत, अरुण कुमार, फरीदाबाद, उत्कर्ष और ओम, नोएडा का चयन किया है। एम3एम फाउंडेशन द्वारा सरदार गुरमुख मेमोरियल स्कूल, नूंह में आयोजित विज्ञान प्रतियोगिता में तावड़ू से लोकेश कुमार का चयन किया, जो नासा के लिए उड़ान भरेंगे। इस अवसर पर नंूह जिला शिक्षा अधिकारी, परमजीत चहल मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे, साथ ही एम3एम से अनिका बंसल, एफएलएन कोर्डिनेटर कुसुम मलिक, जिला विज्ञान विशेषज्ञ राम किशन तथा एम3एम फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डॉ ऐश्वर्य महजन मौजूद रहे। इन सभी ने छात्र लोकेश को बधाई दी। बता दें कि नासा का ह्यूमन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेंज (एचईआरसी) एक वार्षिक इंजीनियरिंग डिजाइन प्रतियोगिता है जो दुनिया भर के छात्रों को चुनौतीपूर्ण इलाकों को पार करने और मिशन-केंद्रित कार्यों को पूरा करने में सक्षम मानव-संचालित रोवर्स को डिजाइन, निर्माण और परीक्षण करने की चुनौती देती है। बता दें कि एम3एम फाउंडेशन, एक संस्था है जो भारत भर के समुदायों में एजुकेशन, हेल्थ और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। फाउंडेशन विज्ञान और प्रौद्योगिकी में रुचि रखने वाली प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है।