तावडू सब्जी मंडी स्थानांतरण विवाद गहराया , मंडी व्यापारियों का विरोध तेज, कोर्ट के फैसले को चुनौती देने की चेतावनी।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के तावडू में वर्ष 2008 में मार्केटिंग कमेटी बोर्ड की तरफ से 22 एकड़ भूमि एक्वायर कर सब्जी मंडी बनाने का निर्णय लिया गया था। मार्केटिंग कमेटी के द्वारा सब्जी मंडी में काम करने वाले आढ़तीयो को उसे समय मंडी में दुकान लेने के लिए कहां तथा अस्थाई रूप से चल रही मंदी को स्थानांतरण करने की भी बात की गई। वर्ष 2014 में स्थाई रूप से चल रही सब्जी मंडी को डिनोटिफाइड कर दिया तथा 22 एकड़ में बनी मंडी को नोटिफाई कर दिया गया था। 

तावडू सब्जी मडी में आढ़तियों ने अब तक 50 से ऊपर दुकान मंडी में ले ली गई है लेकिन वहीं पुरानी सब्जी मंडी में काम करने वाले आढ़तीयो ने नई सब्जी मंडी को लेकर हाई कोर्ट पहुंच गए इसके बाद हाईकोर्ट ने मंडी स्थानांतरण पर रोक लगा दी है। 

नई सब्जी मंडी स्थानांतरण हाई कोर्ट की रोक की वजह से अब कांटेदार तार और गेट पर ताला लगा दिया है जिसकी वजह से नई सब्जी मंडी में दुकान जिन लोगों ने ली थी उन लोगों का व्यापार बिल्कुल खत्म हो गया है। 

हाई कोर्ट के आदेश के बाद मंडी स्थानांतरण पर रोक को लेकर सब्जी मंडी व्यापारियों का एक पक्ष खुलकर सामने आया है। जिसको लेकर व्यापारियों ने एक बैठक आयोजित कर हाई कोर्ट के फैसले को तानाशाही करार दिया और इसे चुनौती देने की चेतावनी दी। 

बैठक में मौजूद नई सब्जी मंडी व्यापारी रसीद, नायब , मोहम्मद शाहिद , श्याम सुंदर सैनी, नरेश, आदिल व रिटायर्ड फौजी मम्मन खान और अन्य मंडी के व्यापारियों ने बताया कि तावडू मार्केट कमेटी कार्यालय से कुछ ही दूर अनाज मंडी में अस्थाई रूप से सब्जी मंडी चलाई जा रही है।

जिसमें एक व्यापारी वर्ग नई सब्जी मंडी को नहीं चलने देने के लिए अड़ा हुआ है और राजस्व की चोरी भी कर रहा है।

वही तावडू की नई सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि हाई टेंशन तारों का हवाला देकर कोर्ट को गुमराह किया गया है। वही उनका कहना है कि हाई टेंशन तारें अनाज मंडी और तावडू बस स्टैंड के ऊपर से भी गुजरती है, फिर वहां संचालन कैसे हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसे मंडी को बंद करने की साजिश की जा रही है। इसमें कुछ अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत का भी आरोप लगाया गया। व्यापारियों ने कहा कि सरकार द्वारा चिन्हित जगह पर सब्जी मंडी स्थापित करने में भारी लागत लगाई है, लेकिन अब उनके व्यवसाय को उजाड़ने की कोशिश की जा रही है। 

उन्होंने तावडू मंडी प्रशासन व जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि व इस मामले को हाई कोर्ट में दोबारा चुनौती देंगे।

पुरानी सब्जी मंडी के आढ़ती व हाई कोर्ट से आदेश लेने वाले सोर्सिंग, गुलशन अरोड़ा उप प्रधान पुरानी सब्जी मंडी तावडू, बाबूलाल शर्मा ने बताया कि गई तो उन्होंने कहा कि इस मंडी में 35 वर्षों से काम कर रहे हैं यहां पर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। उसे मंडी में दुकानदारों को खतरा है। इसके अलावा वहां पर हाई टेंशन तार भी जा रही है जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है यदि वहां से तारों को हटा लिया जाएगा तो वहां पर जाने के लिए तैयार है।

जब इस पूरे मामले को लेकर तावडू मार्केट कमेटी कार्यालय के अधिकारी श्वेत केतु मंडी सुपरवाइजर तावडू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला कोर्ट में चल रहा है और कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए ही मंडी में नोटिस लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *