तावडू सीआईए ने पकड़ी लाखों रुपये की अवैध शराब

0

कैंटर गाड़ी से 3540 बोतलें बरामद,एक गिरफ्तार ।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह पुलिस की सीआईए तावडू की टीम ने तावडू उपमंडल के अंतर्गत बिलासपुर मार्ग, गुढ़ा मोड पर नाकाबंदी करते हुए एक कैंटर गाड़ी से अवैध शराब की खेप को पकड़ा है। गाड़ी से महंगी शराब की 295 पेटियां मिली है। जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है । गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान आदिल निवासी उटावड़ थाना के रूप में हुई है। इस मामले में मोहम्मदपुर अहीर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

तावडू सीआईए प्रभारी महेंद्र ने बताया कि शनिवार देर शाम अपराध की रोकथाम हेतु एक टीम तावडू नगर के पटौदी चौक पर मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली कि उटावड़ इस्लामाबाड़ी मोहल्ला का रहने वाला आदिल पुत्र नसरुद्दीन एक शराब ठेकेदार से मिलीभगत कर फर्जी बिलों के आधार पर केंटर ट्रक में अवैध शराब लेकर गुजरात लेकर जाएगा। जिसे बिलासपुर मार्ग पर नाकाबंदी कर काबू किया जा सकता है। सूचना के मुताबिक टीम ने बिलासपुर मार्ग गुढ़ा मोड पर नाकेबंदी कर दी। कुछ देर बाद बिलासपुर की ओर से एक केंटर गाड़ी आई जिसके चालक ने सामने पुलिस नाकेबंदी को देख पहले ही मुड़कर भागने का प्रयास किया। लेकिन उसे दबोच लिया गया। पूछताछ करने पर चालक ने अपनी पहचान आदिल पुत्र नसरुद्दीन निवासी उटावड़ के रूप में बताई। वाहन की तलाशी लेने पर शराब की भारी खेप मिली। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आदिल कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस दौरान करीब नो पेज के दस्तावेज पेश किए जिनकी जांच के लिए नियम अनुसार आबकारी विभाग के निरीक्षक को मौके पर बुलाया। आबकारी विभाग के निरक्षक ने निरीक्षण करने पर पाया कि बरामद शराब की खेप को नारायणगढ़ चंदीला फरीदाबाद के लिए लाया गया था। लेकिन अवैध रूप से फर्जी बिलों के आधार पर गुजरात ले जाया जा रहा था। कंटेनर गाड़ी में ऑल सीजन, रॉयल चैलेंज, मैकडॉवेल और मैजिक मोमेंट जैसी कंपनियों की की कुल 295 पेटियां मिली है। जिनमें करीब 3540 बोतले हैं। सीआईए प्रभारी ने बताया कि बरामद अवैध शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *