तावडू सीआईए को बड़ी सफलता

33 ग्राम हीरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सीआईए तावडू पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को 33 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान शहजाद उर्फ सज्जा पुत्र शरीफ, निवासी गांव बावला, थाना सदर तावडू के रूप में हुई है।
सीआईए प्रभारी महेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध नियंत्रण हेतु एक टीम तावडू बाईपास पर तैनात थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि गांव बावला निवासी शहजाद उर्फ सज्जा मादक पदार्थ लेकर तावडू-बावला रोड स्थित रेलवे पुल के पास बिक्री के इरादे से मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी और एक युवक को काबू किया। पूछताछ में उसने अपना नाम शहजाद उर्फ सज्जा बताया। नियमों के तहत तलाशी लेने पर उसके पास से एक प्लास्टिक पॉलिथीन बरामद हुई, जिसमें हेरोइन होने की पुष्टि हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी शहजाद के खिलाफ पूर्व में भी धारूहेड़ा थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट और तावडू सदर थाने में अवैध शराब से संबंधित दो मामले दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह यह नशीला पदार्थ कहां से लाता था और किन लोगों को बेचता था।