नेशनल हाईवे नंबर 248 ए को लेकर भाजपा सरकार पर कसा तंज

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां एक तरफ द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर रहे हैं। वहीं देश के सबसे पिछड़े हुए जिला नूंह के नेशनल हाईवे नंबर 248 ए की हालत खस्ता है। इसी को लेकर सोमवार को नूंह विधायक आफताब अहमद ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इस मौके पर विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इस मार्ग का निर्माण कांग्रेस के कार्यकाल के समय हुआ था। लेकिन उसके बाद 9 साल भाजपा सरकार को हो गए हैं लेकिन अभी तक नेशनल 248 ए के बुरे हालत हैं। आज भले ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर रहे हैं इसी सडक़ से सैकड़ों गाडिय़ां उनकी रैली के लिए भी जा रही हैं। लेकिन दो दिन पहले जब प्रदेश के मुख्यमंत्री बडक़ली चौक आते हैं तो वह भी इसी सडक़ से निकलते थे। लेकिन उन्हें नेशनल हाईवे की यह दुर्दशा दिखाई नहीं दी। उन्होंने कहा कि कई बार इस सडक़ का मुद्दा विधानसभा में भी उठा है लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई काम इस सडक़ को लेकर नहीं किया गया है। यह नेशनल हाईवे नूंह खंड के गांव मालब से गुजर रहा है। यहां पर आए दिन कई लोग चोटिल हो रहे हैं। इस मौके पर मालब निवासी मोहम्मद सलीम, निसार अहमद, फतेह मोहम्मद व सोराब पूर्व सरपंच मालब का कहना है कि समय रहते यह सडक़ नहीं बनी तो वह सडक़ पर धरने पर भी बैठेंगें तथा रोड को भी जाम करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को टूटी हुई सडक़ की वजह से काफी परेशानी होती है आए दिन कोई ना कोई एक्सीडेंट होता है इसके अलावा सडक़ से जुड़े हुए घरों में धूल मिट्टी जाती है जिसकी वजह से सांस दमे जैसी बीमारी भी लोगों को हो रही है ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह सडक़ नहीं बनी तो वह इसके लिए संघर्ष करेंगे। इस दौरान विधायक आफताब अहमद ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर यह मार्ग नहीं बना तो कांग्रेस अब सडक़ों पर उतरने को मजबूर हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *