बेसहारा बुजुर्ग महिला के जीने का सहारा बना ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम

City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। बेसहारा वूद्वों को आश्रय देने वाली संस्था नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक आज फिर एक बेसहारा बुजुर्ग का सहारा बना हैै। आज आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज को पेनॅल एडवोकेट रविन्द्र गुप्ता(डीएलएसए) ने फोन पर सूचना देकर बताया कि ईएसआई मेडिकल कालेज के गेट पर एक बुजुर्ग चिलचिलाती गर्मी में लावारिस हालत में बदहवास बैठी है। किशन लाल बजाज तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग महिला को उठाकर आश्रम लेकर आए। पूछताछ करने पर वृद्व ने अपना नाम पुष्पा और आयु लगभग 70 वर्ष और पति का नाम महिपाल बताया। इसके अलावा वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ थी क्योकि उसकी हालत ठीक नहीं थी जिसमें देखते हुए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशन लाल बजाज ने बुजुर्ग को आश्वासन दिया कि उसके ईलाज का सारा खर्चा वृद्वाश्रम वहन करेगा और ठीक होने के बाद उसे आश्रम में ही रखा जाएगा। जहां उसके खाने पीने और पहनने का सारा इंतजाम नवजन मोर्चा समिति(रजि0) की देखरेख में किया जाएगा। किशल लाल बजाज ने बताया कि इसकी लिखित सूचना 3 नंबर चौकी मेेंं दे दी जाएगी।