आरोही स्कूल नूँह कि छात्रा तसराबून ने नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा पास कि

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग हरियाणा ने नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 2024-25 का प्रोविजनल परिणाम जारी कर दिया है। प्रदेशभर में 2337 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब उत्तीर्ण विद्यार्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफाई किए जाएंगे और इसके पश्चात फाइनल परिणाम जारी होगा। फाइनल परिणाम के बाद छात्रवृत्ति के लिए चयनित उम्मीदवारों को उनके करियर को आगे बढ़ाने के लिए प्रति वर्ष 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति चार साल तक मिलेगी। यानी बारहवीं कक्षा तक उन्हें 48 हजार रुपए मिलेंगे। नूँह जिले में 59 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। 

नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 2024-25 के प्रोविजनल परिणाम में आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवासन एट कोराली नूँह की छात्रा तसराबून अज़ीज़ ने अपने स्कूल व गाँव का नाम रोशन किया। जहां बृहस्पतिवार को स्कूल के मुख्या व स्टाफ सदस्यों ने छात्रा तसराबून अज़ीज़ को गिफ्ट देकर उसका हौसला बढ़ाया। बता दें कि नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2024 को हुआ था। जिसमें प्रदेश भर से केई हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उनमें से प्रदेशभर में 2337 विद्यार्थियों ने नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा पास की है। इनमें हिसार से 193, यमुनानगर से 183, फतेहाबाद से 144, गुरुग्राम व कैथल से 130-130, जींद व कुरुक्षेत्र से 128-128, करनाल से 124, सरसा से 113, रेवाड़ी से 106, अंबाला से 103, भिवानी,पानीपत व सोनीपत से 102-102, झज्जर से 96, रोहतक से 95, महेंद्रगढ़ से 93, नुंह व पलवल से 59-59, चरखीदादरी से 56, पंचकुला से 52 व फरीदाबाद से 39 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है।

नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा कि छात्रवृत्ति परीक्षा का प्रोविजनल परिणाम जारी हो गया है। नूँह जिले के 59 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। अब उत्तीर्ण विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। एनएमएमएस छात्रवृत्ति शिक्षा विभाग की आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन मंच है। प्रदेशभर में 2337 विद्यार्थियों ने उपरोक्त परीक्षा पास की है। अब चयनित विद्यार्थियों को प्रति वर्ष 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति चार साल तक मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed