तीसरे यूथ एशियन गेम्स बहरीन में तन्नू पानीपत,रवि जींद और ओशिन हिसार एवं प्रिंस रोहतक एथलेटिक्स हरियाणा का दमखम दिखाएंगे।

City24news/नरवीर यादव
फरीदाबाद | भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के दल में 13 पुरुष और 18 महिला एथलीट खिलाड़ियों सहित कुल 31 एथलीट खिलाडी बहरीन में भाग ले रहे हैं।
दिलबाग सिंह अध्यक्ष एथलेटिक्स हरियाणा ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि तीसरे यूथ एशियन गेम्स का 10 दिवसीय आयोजन 22 अक्टूबर से 31अक्टूबर तक बहरीन में किया जा रहा है।
प्रदीप मलिक महासचिव एथलेटिक्स हरियाणा ने बताया कि बहरीन में आयोजित तीसरे यूथ एशियन गेम्स में एथलेटिक्स हरियाणा के एथलीट खिलाडी हरियाणा राज्य से 4 एथलीट खिलाडी तन्नू पानीपत,रवि जींद और ओशिन हिसार और प्रिंस रोहतक भाग ले रहे हैं।
मीडिया प्रभारी खेल सत्यवीर धनखड फरीदाबाद ने बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय एथलेटिक्स महासंघ) के द्वारा चयनित की गई तीसरे एशियन गेम्स बहरीन में खेलने वाली टीम में हरियाणा राज्य से 4 खिलाड़ियों ने अपने खेल प्रदर्शन से भारतीय एथलेटिक्स टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया। भारतीय एथलेटिक्स टीम का 31 एथलीट खिलाडी सदस्य दल बहरीन में अपना अनुभवी खेल प्रदर्शन करेगा।
भारतीय एथलेटिक्स टीम में तन्नू पानीपत 400 मीटर दौड़ में,रवि जींद शाट पुट इवेंट में और ओशिन हिसार डिस्कस थ्रो इवेंट में एवं प्रिंस रोहतक जेवलिन थ्रो इवेंट में भाग ले रहा।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया) के दल पुरुष में पलश,रामू,निहाल,अमन,
स्वपनिल,भूपेंद्र,जूबीन, प्रदीप,नील समराज, हिमांशु, दिव्यांश कुमार और महिला वर्ग में रिया,देवाशना,यशविठा,सिया,रिंकू,रंजना,उबामी,मिष्टि,काव्या,ज्योति,जाय, जस्मीन,हीरल,एडविना जसौन और भूमिका संजय एवं शौर्या अवनीश शामिल हैं।