तमन्या और मुस्कान ने विश्वविद्यालय में हासिल किया दूसरा व चैथा स्थान

-महाविद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों ने जताई खुशी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर द्वारा बुधवार को जारी किए गए बीकाॅम चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में ककराला रोड स्थित गणेशी लाल महिला महाविद्यालय की छात्रा तमन्या ने विश्वविद्यालय में दूसरा व मुस्कान ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। जिस पर महाविद्यालय प्रबंधन व अभिभावको ने खुशी जताई है। महाविद्यालय के चेयरमैन राजेंद्र सिंह ने बताया कि भोजावास निवासी छात्रा तमन्या ने 80 फीसदी अंक हासिल कर विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान तो करीरा निवासी मुस्कान ने 78.17ः फीसदी अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में चतुर्थ स्थान हासिल किया। उन्होने बताया कि धनोन्दा निवासी रितु व साक्षी ने 74.67 अंक तथा
चेलावास निवासी वर्षा ने 73.3 प्रतिशत अंक प्राप्त पर मािविद्यालय में श्रेष्ठ स्थान हासिल किया। महाविद्यालय की निदेशिका डाॅ रिंपी यादव ने महाविद्यालय के शिक्षकों व छात्राओं को सतत मेहनत के लिए प्रेरित किया है।