प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया

0

Oplus_16908288

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद मे प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विद्यालय में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित की जाने वाली सभी शैक्षणिक गतिविधियों एवं अन्य शिक्षेत्तर गतिविधियों में प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय की जे आर सी एवम एस जे ए बी अधिकारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि इस कार्यक्रम में विद्यालय के पचास से भी अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा गणतंत्र दिवस और स्वाधीनता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता टैलेंट सर्च, कल्चरल फेस्ट, लीगल लिटरेसी अवेयरनेस संबंधी प्रतियोगिताओं, हरियाणा राज्य बायो डायवर्सिटी बोर्ड, वन विभाग, गीता जयंती महोत्सव तथा शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न दिवसों पर आयोजित की जाने वाले प्रतियोगिताओ में सर्वोत्कृष्ट परफॉर्मेंस द्वारा अपनी प्रतिभा का परिचय देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed