सीही सरकारी स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित कर प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया
सीही सरकारी स्कूल की वर्षा ने 99 प्रतिशत नंबर लेकर किया स्कूल का नाम रोशन
सरकारी स्कूलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं:- प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद| राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही बल्लभगढ़ की छात्राओं ने कक्षा दसवीं व बारहवीं में शत् प्रतिशत पास होकर स्कूल का नाम रोशन किया। इस उपलक्ष्य में स्कूल के प्रांगण में पुरस्कार समारोह आयोजित कर छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव ने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है।हर वर्ष सीही स्कूल का परिणाम अच्छा आता है। इसका सारा श्रेय सभी अध्यापकों व अभिभावकों को जाता ओर छात्राओं की कड़ी मेहनत व लगन से शत् प्रतिशत परिणाम आया है।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव ने सभी अध्यापकों व अभिभावकों ओर छात्राओं को उनकी कड़ी मेहनत व लगन के लिए बंधाईयां एवं शुभकामनाएं दी।दसवीं कक्षा में 99 प्रतिशत नंबर लेकर वर्षा ने प्रथम स्थान, पूनम ने 98.4 प्रतिशत नंबर लेकर दूसरा स्थान,राधिका ने 97.8 प्रतिशत नंबर लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।कक्षा बारहवीं में पूजा ने 89.2 प्रतिशत नंबर लेकर प्रथम स्थान, अंजलि ने 88.8 प्रतिशत नंबर लेकर दूसरा स्थान, चांदनी ने 88.4 प्रतिशत नंबर लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। गणित विषय में पांच छात्राओं ने, विज्ञान में दो छात्राओं ने ओर सामाजिक में एक छात्रा ने व गृहविज्ञान, संस्कृत में एक छात्रा ने 100 में से 100 नंबर हासिल किए। पुरस्कार समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव, विष्णु शर्मा, कमलेश शर्मा,देविना शर्मा,नीतू शर्मा, शशि, नीरजा, रंजीता, सविता, पूनम,राजभाटी,शानो त्यागी, रोहित, सन्तसिहं हुड्डा एवं सभी अध्यापक ओर स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे।