कुंड मनेठी स्थित राठ इंटरनेशनल स्कूल में टैलेंट सर्च एग्जाम्स का आयोजन किया गया

0

फरीदाबाद। सत्यवीर धनकड फरीदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में कक्षा तीसरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों की बौद्धिक क्षमता का आंकलन एवं होशियार और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को लाभ पहुंचाना है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है। इस परीक्षा में राठ ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स से कुल 10377 विद्यार्थिओं ने भाग लिया।जिसमें बहरोड़ ब्राँच से 3310, कुण्ड ब्राँच से 2721, अलवर ब्राँच से 2433 और भिवाड़ी ब्राँच से 1913 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा देने आए छात्रों में बहुत उत्साह देखा गया। स्कूल अध्यापक प्रवीण सुहाग ने बताया की क्लास तीसरी से लेकर दसवीं में पढ़ रहे छात्रों के लिए यह परीक्षा अपने टैलेंट को पहचान दिलाने की दिशा में पहला कदम है। ऑफलाइन फॉर्मेट में 22 दिसंबर को राठ ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स की चार शाखाओं (अलवर, बहरोड़, कुण्ड और भिवाड़ी)में इस राष्ट्रीय स्तर की लेवल 1 की परीक्षा का आयोजन हुआ। इस परीक्षा का परिणाम 27 दिसम्बर को शाम 5 बजे तक घोषित किया जाएगा। जो छात्र इस एग्जाम में सफल होंगे उन्हें लेवल 2 की परीक्षा में भाग लेना होगा जिसका आयोजन राठ ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स में 5 जनवरी को किया जाएगा। लेवल 2 की परीक्षा में रैंक लाने वाले छात्रों को लाखों रुपए तक के नगद पुरस्कार प्राप्त करने का मौका मिलेगा। राठ टैलेंट सर्च एग्जाम के सफल आयोजन पर कुशल मंच संचालन स्कूल अध्यापक प्रवीण सुहाग व पूनम द्वारा किया गया। इस दौरान स्कूल के अध्यापक राजेश ठाकुर, मनोज, सीमा, मोनिका, संदीप, प्रदीप, महेश ने अभिभावकों को आईआईटी , नीट, एनडीए, क्लैट, सी ए फाउंडेशन आदि कोर्सेज के करियर में बच्चों को आगे बढाने के लिए मार्गदर्शन दिया। 

इस अवसर पर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल योगेश चंद तिवारी ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को छात्रवृत्ति परीक्षा के जरिए अच्छी शिक्षा एवं जीवन में अच्छा पढ़ा-लिखा कर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस परीक्षा के सफल आयोजन पर स्कूल के चेयरमैन बलवान सिंह यादव ने सभी अध्यापकगणों एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा की राठ स्कूल समय समय पर ऐसी परीक्षाओं का आयोजन कराता रहता है।

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल मंजू यादव ने बताया की यह एग्जाम छात्रों को उनकी क्षमता का आकलन करने में मदद करता है। समाज की हर संस्था कुछ सिद्धांतों पर आधारित होती है, हमारा राठ स्कूल भी इसी तरह है । हमारा मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति असाधारण क्षमता के साथ जन्म लेता है। यही कारण है कि हमारे अनुभवी शिक्षको, संसाधनों और सीखने की रणनीतियां ऐसा माहौल बनाने में लगे हुए हैं, जिसमें प्रत्येक छात्र को अपनी क्षमता को प्रतिभा में बदलने का अवसर मिल सके । करियर के सभी क्षेत्रों विज्ञान, प्रौद्योगिकी, मैनेजमेंट, रिसर्च, सिविल सर्विस, खेल, संगीत, कला, इत्यादि में प्रतिस्पर्धा का एक स्वस्थ एवं संतुलित वातावरण बनाए रखने के लिए राठ स्कूल बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा की सेवाएं देने के लिए ऐसे अवसर प्रदान कर रहा है। चुनौतियों को समझते हुए हमने सीखने की रणनीतियां इस तरह से तैयार की हैं कि बच्चे प्राइमरी कक्षा स्तर पर इंटरनेशनल ओलम्पियाड के जरिए और सेकन्डरी कक्षा स्तर पर आईआईटी-जेईई, नीट, एनडीए, सीए-सीपीटी, मैनेजमेंट इत्यादि के लिए फाउंडेशन कोर्सेज के जरिए स्कूल के बाद के प्रतियोगिताओं का आसानी से सामना करने के लिए तैयार हो सके। इस अवसर पर राठ ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के सेक्रेटरी नीतेश यादव, डायरेक्टर शिवानी यादव, ऐकडेमिक डायरेक्टर रवीन्द्र तँवर, कॉर्डिनेटर आशा यादव, निशा यादव, ज्योति यादव, रिंकू यादव व समस्त स्कूल स्टाफ ने परीक्षा देने आये सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस परीक्षा के सफल आयोजन में स्कूल की अनुशासन समिति के सदस्यों खेल प्रमुख पवन बड़ेसरा, योगेश, अखिल, अरुण, राहुल, आशु, जोगेंद्र व स्कूल के सभी अध्यापकों का उच्चस्तरीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed