अवैध शराब की बिक्री करने वाले खुर्दो के खिलाफ करें कार्रवाई- डॉ अंशु सिंगला
- लघु सचिवालय के मीटिंग हॉल में गणतंत्र दिवस 2024 सुरक्षा संदर्भ तथा जिला स्तरीय अपराध व कानून एवं व्यवस्था समीक्षा गोष्ठी का किया गया आयोजन
- ट्रैफिक रूल्स की अवहेलना करने वालों के खिलाफ करें कार्यवाही-एसपी डॉ अंशु सिंगला।
- ईमानदारी व लगन से कर्तव्य निर्वाह कर प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्वक निपटारा समयबद्ध रूप से करना सुनिश्चित करें
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में जिला पुलिस के सभी डीएसपी,इंचार्ज अपराध शाखा, थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी के साथ गणतंत्र दिवस 2024 सुरक्षा संदर्भ के साथ-साथ जिला स्तरीय अपराध व कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे जिले में घटित अपराध के आंकड़ों का विश्लेषण किया व कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु विचार विमर्श किया। पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस 2024 सुरक्षा संदर्भ मे कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना प्रबंधक यह सुनिश्चित करें कि साइबर कैफे के मालिक/ प्रबंधक प्रत्येक व्यक्ति का डाटा रजिस्टर में दर्ज करें। बिना आईडी के किसी भी व्यक्ति को साइबर कैफे में एंट्री नहीं मिलनी चाहिए। सभी अपने सीसीटीवी कैमरा के रिकॉर्ड को कम से कम 30 दिन तक बरकरार रखेंगे। यदि किसी थाना क्षेत्र मे साइबर कैफे, वाई-फाई, ऑनलाइन गेमिंग इत्यादि है, तो मालिक आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का ब्यौरा रखें व अपने नजदीकी थाने में सूचित करें। गेस्ट हाउस ,ओयो, होटल प्रबंधक /मालिक सुनिश्चित करें कि उनके होटल गेस्ट हाउस ओयो में रुकने वालों का पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज कर ब्यौरा रखें और संदिग्ध व्यक्ति के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें। जिले में पुराने वाहन मोटरसाइकिल/कार बेचने वाले डीलर प्रत्येक ग्राहक के बारे में जानकारी प्राप्त करें और उसी को ही वाहन बेचे जिसके पास खुद की ओरिजिनल आईडी हो और सही पता हो। जिस किसी को भी वाहन बेचे गए हैं उन सभी का रिकॉर्ड (ऑटो फोर सेल/परचेज डीलर) के पास होना अति आवश्यक है। सभी थाना प्रबंधक सुरक्षा के मद्देनजर सिम कार्ड और मोबाइल फोन बेचने वाले दुकानदारों को निर्देशित करें कि वह बिना फोटो और ओरिजिनल आईडी के किसी भी व्यक्ति को सिम कार्ड और फोन ना दें। माल्स, मार्केट, बाजार, भीड़ भाड़ वाली जगह पर क्राइम ब्रांच सादी वर्दी में तैनात रहे अपराधिक प्रवृत्ति एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें एवं उनकी धरपकड़ करें। यातायात पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें वाहनों की निरंतर चेकिंग करे, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे। अपराध गोष्ठी के दौरान उन्होंने कहा कि थाना/चोकी में प्राप्त शिकायतों का कानून के दायरे में रहते हुए प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्वक निपटारा समयबद्ध रूप से करना सुनिश्चित करें व अनुसन्धाधीन मामलों का निपटारा चरणबद्ध रूप से कम किया जाए ताकि आपराधिक न्याय व्यवस्था में लोगो का विश्वास बढ़े व पीड़ित पक्ष को उचित न्याय मिल सके। साथ ही नशे की व्यापक स्तर पर तस्करी करने वालो के खिलाफ ठोस कार्य योजना तैयार की गई ताकि युवा पीढ़ी को इसकी गिरफ्त में आने हेतु उचित कदम उठाए जा सके। अवैध शराब की बिक्री करने वाले खुर्दो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। ऐसे मामलों में ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं होगी।पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को ईमानदारी व लगन से कर्तव्य निर्वाह करने व अपने इलाका में आमजन को शांतिपूर्ण माहौल देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को टीम के तौर पर अच्छी नियत के साथ ईमानदारी से कार्य करें। प्रबंधक थाना/चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए सांयकालीन गश्त व रात्रि गश्त प्रभावी ढंग से करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने एरिया में पढ़ने वाले स्कूल व कॉलेज में छुट्टी के समय गश्त व पेट्रोलिंग करेंगे और शरारती तत्वों पर नजर रखें। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने थाना के पेंडिंग केसों व केस प्रॉपर्टी का शीघ्र से शीघ्र निपटारा करवाए। पुराने वाहन जो थानों में खड़े हैं उनको डिस्पोज करने एवं लंबित अदमपता रिपोर्ट को अदालत में सबमिट कराने हेतु दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने एसएचओ ट्रैफिक को निर्देश दिए कि वह ट्रैफिक पर विशेष ध्यान देकर जाम की स्थिति पैदा न होने दे। उन्होंने निर्देश दिए की वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले,ओवर स्पीड,बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म तथा बुलेट वाहनों से पटाखे बजाने वालो वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त व प्रभावी कारवाही करे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगो को सख्त कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को नगद इनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा वही कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसलीन कौर आईपीएस, डीएसपी मुख्यालय पलवल श्री शाकिर हुसैन, डीएसपी शहर पलवल श्री दिनेश कुमार,डीएसपी होडल श्री सज्जन सिंह, डीएसपी हथीन श्री सुरेश कुमार,डीएसपी ट्रैफिक पलवल श्री कुलदीप सिंह, सभी थाना प्रबंधक, प्रभारी क्राइम यूनिट एवं चौकी प्रभारी तथा संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।