छात्र छात्राओं को स्वेटर और शूज वितरित
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जन कल्याण संस्था ने विद्यालय की जूनियर रेडक्रास और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सहयोग से विद्यालय की छात्राओं और छात्रों को स्वेटर तथा शूज बांटे। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रवीन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि सर्दी से बचाव के लिए जन कल्याण संस्था के फाउंडर प्रेसिडेंट श्री एस सी गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य जे पी शर्मा व महासचिव जन कल्याण संस्था के महासचिव लक्ष्मण शर्मा ने सभी एक सौ पच्चीस विद्यार्थियों को स्वेटर और शूज वितरित किए। संस्था के अध्यक्ष श्री एस सी गुप्ता ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश की बालिकाएं किसी से पीछे नहीं है और सभी क्षेत्रों में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है चाहे वह पढ़ाई लिखाई हो, सिविल सेवा, सैन्य बलों में नेतृत्व या खेलों से लेकर पर्वतारोहण सहित सभी विभागों में अग्रणी रह कर अपनी प्रतिभा और क्षमताओं का परिचय दे रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सामाजिक संस्थाओं का आवश्यकता वाले विद्यार्थियों और सामान्य जनों की सहायता करना नैतिक दायित्व के अंतर्गत आता है और हम अपनी क्षमता अनुसार राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों तथा समाज के अन्य अभावग्रस्त जनों की सहायता समाज के सहयोग से करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि जब वे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर समर्थ और सक्षम हो जाएं तब वे भी अन्य विद्यार्थियों की भी इसी प्रकार सहायता कर सकते हैं जिस से उन विद्यार्थियों को शिक्षा उपार्जन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी बहुत अच्छे से ध्यान केंद्रित करके पढ़ाई पर ध्यान दें क्योंकि परीक्षाओं में अब अधिक समय नहीं बचा है आप के संसाधनों की पूर्ति के साथ लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे, आप ने बस अपनी पढ़ाई पर फोकस करना है। श्री एस सी गुप्ता ने भी सभी बालिकाओं से खूब मन लगा कर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि परिश्रम के आगे सभी बाधाएं दूर हो जाती है और परिश्रमी को सफलता प्राप्त करने में देर नहीं लगती। विद्यालय प्रबंधन एवम् समस्त अध्यापक वर्ग ने जन कल्याण संस्था का विद्यालय की छात्राओं की इस सर्द और ठिठुरन भरे मौसम से सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरित कर सहायता करने के आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्राचार्य रवीन्द्र कुमार मनचन्दा ने संस्था के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि संस्था द्वारा विद्यालय की छात्राओं की सहायता हम सब को और भी अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर प्राध्यापक जितेंद्र गोगिया, सुशीला बेनीवाल, सरिता डूडेजा, ममता, गीता, संजीव, चंचल और मीना का विशेष सहयोग रहा।