नूंह में ‘स्वास्थ्य सखी: मासिक धर्म स्वच्छता’ जागरूकता शिविर का आयोजन 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नूंह, सुशील कुमार के निर्देशानुसार एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नूंह, नेहा गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को स्लम क्षेत्र, नूंह में ‘स्वास्थ्य सखी: मासिक धर्म स्वच्छता’ विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

  एम एस एम फाउंडेशन की डॉ. प्रिंसी चौधरी के सहयोग से आयोजित इस शिविर में मुख्य वक्ता सीमा कटारिया ने मासिक धर्म स्वच्छता और उससे जुड़ी स्वास्थ्य देखभाल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, जिससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों को दूर करना आवश्यक है। उन्होंने महिलाओं और छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और समाज में व्याप्त वर्जनाओं को समाप्त करने के लिए खुले संवाद को प्रोत्साहित किया।

  इस कार्यक्रम में अधिवक्ता सपना मलिक, अधिवक्ता संस्कार चतुर्वेदी और जान्हवी ग्रोवर ने भी भाग लिया और मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी कानूनी और स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने महिलाओं को स्वच्छता बनाए रखने, स्वास्थ्य देखभाल और सही कानूनी जानकारी के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में लगभग 150 लोगों ने भाग लिया, जिसमें 100 महिलाओं को नि:शुल्क सैनिटरी नैपकिन के पैकेट वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

   सीमा कटारिया ने कहा कि ऐसे जागरूकता शिविर महिलाओं और छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने सभी महिलाओं से मासिक धर्म से जुड़ी किसी भी समस्या पर खुलकर बात करने और सही स्वास्थ्य प्रथाओं का पालन करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *