बिजली निगम के सुशील कुमार हुए सेवानिवृत

– एसडीओ कार्यालय बूचावास में थे कार्यरत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बिजली निगम कार्यालय बुचावास में कार्यरत जेई सुशील कुमार बुधवार को सेवानिवृत हो गए। उनकी सेवानिवृति पर आयोजित विदाई पार्टी समारोह में उपमंडल अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि उन्होंने लंबे समय तक निष्ठापूर्वक अपनी सेवाएं दी। सेवानिवृति समारोह में उनको फूलमाला-पगडी पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सीसी बलवीर सिंह खटाना ने कहा कि उन्होंने अपना कार्य सफलतापूर्वक किया। इस मौके पर गोपाल सिंह ककराला, रमेश कुमार प्रधान, सतीश, अंकित, बंसी, सत्यवान, रामनिवास, सुनील कुमार, पवन कुमार सहित बिजली कर्मचारी उपस्थित थे।
कनीना-सेवा निवृति पर सम्मान विदाई देते बिजली निगम के कर्मचारी।