सुरेश कुमार 13 मतों के मार्जिन से प्रतिद्वंदी सुरेंद्र सिंह को मात देकर बने दादा छाजुवीर धर्मसभा गुढा के प्रधान

0

-कुल 92 मतों में से एक वोट रद्द होने के सुरेश कुमार को 52 व सुरेंद्र सिंह को मिले 39 मत
-11 सद्सीय कार्यकारिणी में 10 पहले ही निर्विरोध चुने गए थे
-पुलिस सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक चली मतदान व गणना प्रक्रिया
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | दादा छाजुवीर धर्म सभा गुढ़ा की 11 सद्स्यीय तीन वर्षीय कार्यकारिणी में से 6 सद्स्यों सहित 10 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने के बाद रविवार को केवल प्रधान पद के लिए मतदान हुआ। मतदाता सूचि में 93 अधिकृत मतदाता थे जिसमें एक की मृत्यू होने के बाद 92 मतदाता ही पात्र थे।  चुनाव अधिकारी एडवोकेट रमेश शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी अभिषेक यादव की मौजूदगी में विभिन्न सुबह दस बजे बैलेट पेपर से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जो सांय चार बजे तक शांतिपूर्वक चली।
प्रधान पद के लिए मैदान में डटे दो उम्मीद्वारों सुरेश कुमार व सुरेंद्र सिंह में मुकाबला माना जा रहा था। पुलिस सुरक्षा के बीच शतप्रतिशत हुए मतदान के दृष्टिगत 92 मतों में से सुरेश कुमार को 52 व सुरेंद्र सिंह को 39 मत मिले। एक मत रद्द हो गया। 13 मतों के मार्जिन सुरेश ने अपने प्रतिद्वंदी सुरेंद्र कुमार को मात दी।
उन्होंने बताया कि 11 सद्स्यीय कार्यकारिणी के लिए 21 नामाकंन पत्र दाखिल किए गए थे। जिनमें से अध्यक्ष पद के लिए तीन सुरेश कुमार, सुरेंद्र सिंह व अमर सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए दो मांगे राम व सुरेंद्र कुमार, सचिव पद के लिए दो महावीर सिंह यादव व महावीर सिंह सोनी, सह सचिव पद के लिए दो मांगेराम व नरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए दो राजाराम व बलवान सिंह के अलावा सद््स्य के लिए दस सुंदर लाल, धर्मपाल दीक्षित, हनुमान सिंह, रोशन लाल,सुनील कुमार, संदीप, बलवान सिंह, संजय कुमार, बलजीत सिंह, मनोज कुमार शामिल थे।
26 अगस्त को आपसी सहमति बनने एवं नामाकंन पत्र वापिस लेने के बाद उपरोक्त में से सुरेंद्र कुमार उप प्रधान, महावीर सिंह यादव सचिव, मांगेराम सह सचिव, राजाराम कोषाध्यक्ष के अलावा सद्स्य सुनील कुमार, संदीप, बलवान सिंह, संजय कुमार, बलजीत व मनोज कुमार को निर्विरोध रूप से चुना गया। प्रधान पद के लिए हुए तीन आवेदनों में से अमर सिंह द्वारा नामाकंन पत्र वापिस लेने के बाद सुरेश कुमार व सुरेंद्र सिंह में मुकाबला रहा। प्रधान, उप प्रधान, सचिव, सहसचिव व कोषाध्यक्ष के लिए 5100 रूपये तथा छह सदस्यों के लिए 3100 रुपये की रिफंडेबल फीस निर्धारित की गई थी।
इस मौके पर गांव के सरपंच वीरेंद्र दीक्षित, पूर्व सरपंच बलवंत सिंह, धर्मपाल सिंह, रामकिशन यादव, डाॅ संजय कुमार, नरेंद्र यादव, मुकेश यादव, गजेंद्र सिंह, अतुल, मनोज सोनी, सुशील कुमार, कर्णसिंह, राजेंद्र सिंह, राजेश कुमार, कृष्ण सिंह, राकेश कुमार, नवीन, रवि कुमार, शुभकरण शर्मा, विजय कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
कनीना-दादा छाजुवीर धर्मसभा गुढा के प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में हिस्सा लेते मतदाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *