सीएम से मिलकर 4600 बीघा जमीन का विवाद सुलझाने पहुंचे सूरजपाल भूरा

City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद। दो राज्यों के बीच 4600 बीघा जमीन के विवादों का हल न होने के चलते करीब 50 सालों से न्याय की आस में भटकते किसानों को इंसाफ दिलाने के लिए मसीहा बनकर उभरे चांदपुर गांव के सरपंच सूरजपाल भूरा अब सीएम नायब सिंह सैनी से मिले और उन्हें किसानों की समस्या से अवगत कराया।
जी हां ! हम बात कर रहे हैं यमुना नदी के किनारे सटे गांव चांदपुर की यहां के किसानों की 4600 बीघा जमीन यमुना द्वारा भूमि कटाव के कारण उत्तर प्रदेश में चली गई। अब किसानों के लिए समस्या यह थी कि इस जमीन को उत्तर प्रदेश राज्य के रिकार्ड में कैसे दर्ज करवाएं। वर्षों से लंबित समस्या की गंभीरता को देखते हुए चांदपुर गांव के सरपंच और सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सूरजपाल भूरा ने इस मामले में पहल करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी से मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि इस मामले को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर सुलझाएं।
जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 1974 में केंद्र सरकार ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच यमुना के कारण पैदा हुए सीमा विवाद की समस्या का हल करने के लिए दीक्षित आयोग का गठन किया था, तब दीक्षित आयोग के अनुसार दोनों प्रदेशों के बीच यमुना को ही सीमा तय कर दिया था और आयोग ने कहा था कि यदि यमुना नदी के कटाव के कारण भूमि उत्तर प्रदेश में चली जाती है तो एसी स्थिति में भी मालिक हरियाणा के किसान ही रहेंगे तथा जमीन उत्तर प्रदेश के राजस्व रिकार्ड में दर्ज की जाएगी और इसी तरह उत्तर प्रदेश की तरफ यमुना का कटाव हुआ और उत्तर प्रदेश के किसानों की भूमि हरियाणा की तरफ निकलती है तो मालिक उत्तर प्रदेश के किसान बने रहेंगे और जमीन हरियाणा के राजस्व रिकार्ड में दर्ज की जाएगी।
वर्तमान में चांदपुर गांव जोकि हरियाणा में है के किसानों की जमीन बेला कलां गांव उत्तर प्रदेश की तरफ है। यह जमीन दीक्षित आयोग के अनुसार नोएडा राजस्व रिकार्ड में दर्ज तो की जा चुकी है, लेकिन अभी तक चांदपुर गांव के किसानों नाम बेला कलां की खतौनी में दर्ज नहीं किए हैं। जिस कारण दोनों प्रदेश के किसानों में इस जमीनी विवाद को लेकर लाठियां डंडे एवं गोलियां तक चल चुकी हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि खतौनी में नाम दर्ज नहीं होने की स्थिति में कोई भी किसान के खाते की जमीन पर अपना कब्जा दिखाकर उसके हिस्से को बेचने का प्रयास कर सकता है।