आफताब को समर्थन जारी, इनेलो बीजेपी छोड़ कांग्रेस बन रही लोगों की पसंद
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी आफताब अहमद को लगातार समर्थन जारी है, इनेलो और बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी लोगों की पहली पसंद बन गई है। शनिवार को भी कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को आंकेडा गांव, छपेड़ा में चार अलग अलग जगहों पर जोरदार समर्थन मिला जब सैंकडों लोगों ने बीजेपी इनेलो आदि छोड़ कांग्रेस को समर्थन दे दिया। आंकेड़ा गांव के तालिब, हैदर उर्फ हिद्दू, साकिब, आमिर, साहिद, नूरुद्दीन सहित दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दे दिया।
वहीं छपेड़ा गांव में कांग्रेस उम्मीद्वार आफताब अहमद को चार अलग अलग जगहों पर समर्थन मिला जिसमें
रब्बा रारपंच, तोता राम, सूरजमल, आसाराम, रघुबीर, महाबीर, उदय, अमरचंद नंबरदार, जयराम सरपंच, रामकरण सरपंच, जोरमल नंबरदार, प्रकाश, पयमराज, मीर मास्टर, केना, प्रकाश , तेजपाल, राज, भगतसिंह, राजबीर चेयरमैन, धनसिंह सिंह डागर ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया।
वहीं दूसरे प्रोग्राम में जोरमल, चत्रभूर्ज, बालमुकुंद, रणबीर ऊर्फ रंनु, मनोज ने कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को समर्थन दिया। तीसरे प्रोग्राम कर्मबीर, छत्रपाल, नरेंद्र, राजपाल, बिजेंद्र, हीरा आदि के परिवारों ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दिया।
इसी गांव में चौथे कार्यक्रम में बाबा खेती पेटोल पम्प, गजन, दलबीर, रवि, संजय, रविन्द्र, बुधराम, महाबीर, ओमप्रकाश, महेंद्र, प्रीतम, डॉक्टर हरिराम, सतपाल, पृथ्वी सिंह, अब्बुराम, उमेंरचंद नंबरदार, पंडित बुद्धि, प्रजापति मवासी, वाल्मीकि समाज के चोधरी महेन्द्र, राजू, किशन आदि ने बीजेपी इनेलो छोडकर कांग्रेस को समर्थन दे दिया। इनके अलावा मास्टर तेजराम, ओमी, मुकेश कुमार, सुमित, मास्टर तेजसिंह, समय सिंह, तंवर जी, रमेश सरपंच, विजयराम तंवर जी, कैलाश तंवर वकील, मास्टर हनीफ़ मोहम्मद, खिलाड़ी जी, नत्थी मेम्बर, मायाराम, कुमारपाल, चो ताराचंद आदि ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया।
इसके अलावा बड़ोजी गांव के श्री ज्ञानी सैनी, मनोज, जनक, सम्मी, अकबर आदि ने कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को समर्थन दे दिया।
समाचार लिखे जाने तक कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को फिरोजपुर नमक गांव में भी जनसमर्थन मिला जिसमें काफी लोगों ने बीजेपी इनेलो छोड़ उन्हें समर्थन किया।
कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने कहा कि उन्होंने पिछले पांच सालों में इलाके की आवाज को सड़क से लेकर विधानसभा में बुलंद करने का काम किया है। कोरोना जैसे वक्त में लोगों के बीच खड़े रहे, इलाके के भाईचारे को मजबूत रखने के लिए हर संभव प्रयास किया। स्थानीय मुद्दों को लेकर सड़क से विधानसभा तक प्रयास किया। बीजेपी सरकार की गलत नीति, नीयत के कारण नूंह ज़िला बीते दस सालों से विकास के लिए तरस रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर नूंह की प्रमुख भागीदारी रहेगी जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, खिलाड़ी, किसानों, यूवाओं, महिलाओं, बेरोजगारों, छात्रों के उत्थान के लिए विषेश कार्य किया जाएगा।
वहीं पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने कहा कि आफताब अहमद के नेतृत्व में नूंह जिले का सम्पूर्ण विकास किया जाएगा जिसके लिए आफताब अहमद बेहद गंभीर हैं और इसलिए जिले के लिए विषेश वचन पत्र जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि हर किसी को साथ लेकर, भाईचारे के साथ जिले को हरियाणा में विकसित जिलों में शुमार कराया जाएगा।