पुलिस अधीक्षक नूंह ने लोकसभा चुनाव – 2024 को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने हेतु दिये उचित दिशा निर्देश

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह| लोकसभा चुनाव – 2024 के मद्देनजर जिला नूंह के सभी शस्त्र लाईसैंस धारक अपने-2 हथियार तुरन्त प्रभाव से संबन्धित थाना एवं गन हाउसों में चुनाव प्रक्रिया के समापन होने तक नियमानुसार जमा करवाये । किसी भी लाईसैंस असला धारक के असला जमा ना होने पर उसके विरुद्घ नियमानुसार सख्त कार्यवाही करते हुए लाइसेंस निरस्त किया जायेगा ।

पुलिस अधीक्षक नूंह ने आम जनता को भी संदेश देते हुए कहा कि चुनाव के मद्देनजर जिलाधीश नूंह द्वारा लागू धारा 144 के नियमों की पूरी तरह से पालना कर शांतिपूर्ण चुनाव कराने में अपना योगदान दें तथा निडर होकर अपने मत का प्रयोग करें । 

पुलिस अधीक्षक नूंह ने लोकसभा चुनाव-2024 के मध्येनजर सभी प्रबन्धक थाना, स्टाफ / चौकी इंचार्ज व पर्यवेक्षण अधिकारियों की लघु सचिवालय नूंह में स्थित कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह के सभागार कक्ष में अपराध गोष्टी कर निर्देश दिये की जिला में पुलिस पेट्रोलिंग बढाने, जिले की सीमा के साथ लगते नाकों पर आने-जाने वाले वाहनों की विशेष चैकिंग करने, संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चैंकिग करने, सभी होटल, रेस्टोरेन्ट, धर्मशाला, बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी कर कडी सुरक्षा करने और संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों से पूछताछ करके उन पर निगरानी रखने, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब / मादक पदार्थ विक्रेताओं व उद्घघोषित/जमानत तर्क अपराधियों व अन्य प्रकार के संगीन अपराधों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने तथा लोकसभा चुनाव–2024 में यदि कोई शरारती तत्व किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन करें तो उससे खिलाफ नियमानुसार सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *